राहुल का मज़ाक़ उड़ाने वाली बीजेपी अब परेशान क्यों, बृजभूषण को बचाने वाले कौन ?
सन् 2004 से ही बीजेपी और RSS आदि राहुल गांधी का लगातार मज़ाक़ उड़ाते रहे हैं. कभी उन्हें पप्पू कहा गया तो कभी बबलू. लेकिन वक्त ने ऐसी करवट ली कि मोदी-शाह की सर्वशक्तिमान सत्ता इस देश के किसी एक विपक्षी नेता से अगर ज़्यादा परेशान हैं तो वह राहुल ही हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद राहुल के नये ‘राजनीतिक अवतार’ ने सचमुच बीजेपी को विचलित कर रखा है. राहुल के बयानों पर बीजेपी को बार-बार प्रेस वार्ता करनी पड़ रही है. राहुल की अमेरिका यात्रा के दौरान की टिप्पणियों पर मोदी सरकार और बीजेपी दोनों को अपने बचाव में बोलना पड़ा है. ऐसा क्या बदल गया है? न्यूज़ मंथन का दूसरा मुद्दा है: FIR के सार्वजनिक हो जाने के बावजूद बृजभूषण को कौन बचा रहा है? वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का तथ्यात्मक विश्लेषण
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।