Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बुलंदशहर में नलकूप का मोटर ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली।
Bulandshahr
प्रतीकात्मक तस्वीर। फ़ोटो : Sikh Siyasat News

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को नलकूप का मोटर ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल गांव निवासी कैलाश (42), हंसराज (38) और अनिल (30) शनिवार सुबह आठ बजे के करीब खेत पहुंचे थे, जहां नलकूप का मोटर ठीक करने के लिए कैलाश कुएं में उतरा। 

सिंह के मुताबिक, अंदर दिक्कत महसूस होने पर कैलाशने आवाज लगाई, जिस पर हंसराज और अनिल भी कुएं में उतर गए। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक ग्रामीण ट्यूबवेल पर पहुंचा और कुएं में झांककर देखा, तो तीनों बेहोश पड़े नजर आए। 

सिंह के अनुसार, ग्रामीण ने अन्य लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। 

सिंह के मुताबिक, जिला अस्‍पतााल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह के वक्त कुंए में गैस बनती है, ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हुई हो। 

सिंह ने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी सुरक्षा कवच के बोरवेल में न उतरें। उन्होंने कहा कि इस समय बारिश का मौसम है और कुएं में जानवर या सांप भी हो सकते हैं। 

जिलाधिकारी के अनुसार, पुलिस और प्रशासन ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लिया है और सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। 

सिंह ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसानों की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest