धामी के चमोली में ग्रामीण महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में जांच के आदेश
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में पुलिस द्वारा गांव की कुछ महिलाओं का कथित रूप से उत्पीड़न किये जाने की जांच के आदेश दिए हैं ।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार को जल्द से जल्द इन आरोपों की जांच करने तथा इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने को कहा गया है ।
हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी कुछ ग्रामीण महिलाओं से पूछताछ करते और उनसे बहस करते दिखाई दे रहे हैं। इन महिलाओं में से एक ने घास का गट्ठर भी उठा रखा है । वीडियो के अनुसार, महिलाएं हेलंग गांव की हैं ।
महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि वीडियो में तथ्यों को सही ढंग से नहीं दिखाया गया है ।
हेलंग के ग्राम प्रधान आनंद सैलानी, वन सरपंच प्रदीप सिंह भंडारी और ग्रामीणों के हवाले से चमोली के अधिकारियों का कहना है कि वहां के निवासियों और जिला प्रशासन की अनुमति से गांव में बच्चों के खेलने तथा सार्वजनिक समारोहों को आयोजित करने के लिए एक मैदान बनाया जा रहा है ।
उनका कहना है कि हांलांकि, इस स्थान के आसपास रह रहे एक-दो परिवार इसका विरोध कर रहे हैं और उनका इरादा कुछ समय बाद इस सरकारी जमीन को हड़पने का है ।
उन्होंने बताया कि ये लोग वहां चल रहे निर्माण कार्य को अक्सर बाधित कर देते हैं । उनके अनुसार उक्त वीडियो तब बनाया गया जब पुलिसकर्मी उन परिवारों की महिलाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे ।
उनका कहना है कि लोगों को गुमराह करने के लिए वीडियो का केवल एक हिस्सा ही प्रसारित किया गया ।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।