महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने पर विवाद
महेंद्र सिंह धोनी ने सॉउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के 2019 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में एक ऐसी विकेट-कीपिंग दस्ताने पहने जिससे दुनियाभर में विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल उनके दस्ताने पर भारतीय सेना के इन्डियन पैरा स्पेशल फाॅर्स की खास लोगो 'बलिदान बैज' लगा हुआ था, जिससे आईसीसी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह आईसीसी ड्रेस नियमों के खिलाफ है। आईसीसी का कहना है की उनके आयोजित टूर्नामेंट में कोई भी टीम या कोई भी खिलाड़ी जो कपड़े पहनते है, उसपर आप कोई भी ऐसा लोगो नहीं लगा सकते जो राजनितिक, धर्म या ऐसी किसी विषय से ताल्लुक रखता हो।
इससे पहले आपको बता दे कि 2014 में भी आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली को वरिस्ट बैंड पहनने से रोक लगाया था जिस पर सेव गज़ा (save Gaza) लिखा हुआ था।
आईसीसी ने बीसीसीआई को दरख्वास की है कि अगले मैच में महेंद्र सिंह धोनी यह दस्ताने न पहनें। अगला मैच भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जून को होगा।
आपको मालूम होगा की पुलवामा हमले के बाद रांची में हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने भारतीय सेना को श्रधांजलि देते हुए मैच में आर्मी कैप पहनी थी। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी ने पहले ही अनुमति ले ली थी और यह मैच एक चैरिटी मैच था।
इस दस्ताने के ऊपर सिर्फ आईसीसी ने ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने भी सियासी बयानबाजी कर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “धोनी इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के लिए गए हैं महाभारत के लिए नहीं। यह कैसा मूखर्तापूर्ण विवाद भारतीय मीडिया में चल रहा है। भारतीय मीडिया का एक वर्ग तो इसे लेकर ऐसा दीवाना हो रहा है जैसे वह युद्ध के लिए इसे सीरिया, अफगानिस्तान और रवांडा भेज रहे हों।”
लेकिन वहीं धोनी के इस दस्ताने पहनने पर बीसीसआई समेत कई खिलाडियों उनके समर्थन में उतर आये हैं। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता यह कोई धार्मिक या राजनीतिक प्रचार है, ये तो बस देश और सेना के लिए सम्मान का प्रतिक है, इसलिए उन्होंने लगाया हुआ है। मुझे नहीं लगता आईसीसी को इस्पे आपत्ति करनी चाहिए।”
वहीं प्रशासकों की समिति के चीफ विनोद राय ने यह पुष्टि कर दी है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को चिट्ठी लिखकर धोनी को 'बलिदान बैज' वाले कीपिंग ग्लव्स पहनने की मांगी है।
क्या है यह बलिदान बैज?
यह बैज इन्डियन पैरा स्पेशल फाॅर्स की खास प्रतिक चिन्ह है जिसे अंग्रेजी में ‘इन्सिग्निया (Insignia)’ और हिंदी में ‘बलिदान बैज’ कहा जाता है। इस बैज की खासियत यह है की इसे हर कोई नहीं लगा सकता, लेकिन सवाल ये उठता है की धोनी के दस्ताने में कैसे आया ? इस बैज को अक्सर पैरा कमांडो लगाते है।
दरअसल बात 2011 की है जब महेंद्र सिंह धोनी को थल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गयी थी। और उसके बाद 2015 में उन्होंने पैरा फोर्सेज के साथ स्पेशल ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद ही वे पैरा रेजिमेंट में शामिल हो गए और उन्हें यह बैज पहनने की अनुमति मिल गयी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।