Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जामियाः जन नाट्य मंच को परफ़ॉर्म करने की अनुमति नहीं मिली, छात्रों ने बताया शर्मनाक

छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन प्रदर्शन रद्द करने के लिए कोई विश्वसनीय कारण बताने में विफल रहा।
jamia

जामिया मिलिया इस्लामिया ने एक विवादास्पद कदम उठाते हुए, जन नाट्य मंच - प्रसिद्ध नुक्कड़ नाटक कार्यकर्ता सफदर हाशमी द्वारा गठित एक थिएटर समूह - को परिसर के अंदर अपने प्रदर्शन के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। सफ़दर हाशमी के 34वें शहादत दिवस के महीने में उनके जीवन और कार्यों का जश्न मनाने के लिए 12 जनवरी को प्रदर्शन करने के लिए छात्रों के एक समूह, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ स्टडी सर्कल द्वारा मंडली को आमंत्रित किया गया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन रद्द करने के लिए कोई विश्वसनीय कारण बताने में विफल रहा।
 
स्टडी सर्कल के सदस्य सनम हुसैन ने न्यूज़क्लिक को फोन पर बताया कि उन्हें नाटक रद्द करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया। उसने कहा, "हमें दो दिनों तक इंतजार कराया गया। उन्होंने बिना किसी पावती के हमारा पत्र ले लिया। बाद में, हमें सूचित किया गया कि नाटक की अनुमति से इनकार कर दिया गया था। मेरा मतलब है कि यह काफी विडंबना है कि एक परिसर जिसका नाम एम्फीथिएटर है सफ़दर हाशमी प्रदर्शन के लिए अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं। एम्फीथिएटर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। छात्रों को हर सांस्कृतिक गतिविधि के लिए अनुमति नहीं दी गई है। क्या इसका मतलब यह है कि प्रशासन छात्रों को उनकी कक्षाओं तक ही सीमित रखना चाहता है?
 
सर्किल ने एक प्रेस नोट में कहा, "फैज अहमद फैज स्टडी सर्कल का उद्देश्य 12 जनवरी को सफदर हाशमी के जीवन और कार्यों को उनके 34वें शहादत दिवस के महीने में मनाने के लिए कार्यक्रम की मेजबानी करना था। अनुमति लेने के लिए कई बार प्रॉक्टर से संपर्क करने के बावजूद प्रदर्शन के लिए, हमें प्रशासन की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। यह प्रशासन की ओर से एक बेहद शर्मनाक कृत्य है क्योंकि उन्होंने उसी थिएटर ग्रुप को अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसकी स्थापना सफदर हाशमी ने उनके नाम पर एक एम्फीथिएटर के अंदर की थी। विडंबना यह है कि एक प्रतिष्ठित केंद्र विशाल सांस्कृतिक विरासत वाले जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे विश्वविद्यालय कैंपस सत्तावाद के खिलाफ सांस्कृतिक प्रतिरोध के प्रतीक सफदर जैसे लोगों की विरासत के खिलाफ इस तरह का रुख अपना रहे हैं।"
 
इसमें कहा गया है, "परिसर के स्थान विचारों के विकास और विकास के लिए उपजाऊ आधार हैं और परिसर के अंदर सार्वजनिक/सांस्कृतिक स्थान छात्रों के लिए स्वस्थ चर्चा, बहस और सामान्य रूप से सामाजिककरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को ऐसे में प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रशासन का कदम स्पेस हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है।”
 
नाम न छापने का अनुरोध करने वाले एक छात्र ने न्यूज़क्लिक को बताया कि छात्र संगठनों के विकास को रोकने के लिए प्रशासन लंबे समय से अनुमति नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, "प्रशासन की एक सामान्य प्रवृत्ति रही है कि कोई भी राजनीतिक या सांस्कृतिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। जब हमारे कार्यकर्ता किसी कार्यक्रम के बारे में पोस्टर चिपका रहे थे, तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बहुत विरोध के बाद उन्हें वापस ले लिया गया। कविता कार्यक्रमों की छानबीन की गई और उन्हें रद्द कर दिया गया।
 
सांस्कृतिक कार्यकर्ता और थिएटर ग्रुप की सदस्य कोमिता ढांडा ने कहा कि उन्हें सर्कल से जुड़े छात्रों द्वारा सूचित किया गया था कि प्रॉक्टर कैंपस के अंदर हर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं और इनकार अकेले जनम के लिए नहीं था। उन्होंने कहा, "हम सांस्कृतिक गतिविधियों पर अंकुश देख रहे हैं, चाहे वह देश भर के परिसरों में नाटक, बहस या व्याख्यान हो। छात्र इन गतिविधियों के माध्यम से प्रतिस्पर्धी विचारों और विचारधाराओं से अवगत होते हैं और वे हमारे समाज के बारे में अपनी समझ विकसित करते हैं। जब अधिकारी इन गतिविधियों पर अंकुश लगाते हैं, वे वास्तव में छात्रों को सीखने से रोक रहे हैं।”
 
यह विकास जामिया प्रशासन द्वारा शिक्षक संघ को भंग करने के कुछ दिनों बाद आया है। देश भर के शिक्षक संघों ने इस कदम की निंदा की है।
 
जामिया मिलिया इस्लामिया के मुख्य प्रॉक्टर प्रोफेसर अतीकुर रहमान से कई प्रयासों के बावजूद टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल ख़बर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :

Jamia: Jana Natya Manch Denied Permission to Perform, Students Call Move Draconian

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest