सरकार अपने मनपसंद लोगों के आने तक न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी कर रही है : कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार अपने ‘‘वैचारिक आकाओं’’ के अनुकूल लोगों की नियुक्ति होने तक ‘‘फूट डालकर और गतिरोध पैदा करके’’ न्यायाधीशों की नियुक्तियों में जानबूझकर देरी कर रही है।
पार्टी की यह नयी टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले उसने कहा कि सरकार न्यायपालिका पर पूरी तरह कब्जा जमाने की कवायद के तौर पर उसे धमका रही है और उसने आरोप लगाया कि कॉलेजियम प्रणाली के पुनर्गठन का कानून मंत्री किरेन रीजीजू का सुझाव न्यायपालिका के लिए ‘‘जहर’’ है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार नामित न्यायाधीशों को अधर में लटकाने के लिए ‘‘कॉलेजियम की सिफारिशों को महीने तथा वर्षों तक जानबूझकर रोकने’’ की नीति अपना रही है।
उन्होंने कहा कि यह ‘‘सरकार द्वारा जवाबदेही से बचने तथा न्यायपालिका पर कब्जा जमाने के इरादे से किया गया हमला है।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और अन्य संवैधानिक प्राधिकारी एक योजना के तहत न्यायपालिका की अखंडता और स्वतंत्रता पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं। इसका अंतर्निहित और स्पष्ट उद्देश्य न्यायपालिका पर कब्जा जमाना है ताकि सरकार को अदालत द्वारा उसके मनमाने कृत्यों के लिए जवाबदेह न ठहराया जाए।’’
1/6
PM, Law Minister & other Constitutional authorities are deliberately attacking the integrity and independence of the Judiciary by a design.
The underlying & obvious purpose is the capture of judiciary so that Govt is not held accountable for its arbitrary acts by the court. pic.twitter.com/3Ow29QMOLM— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 17, 2023
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘इरादा मोदी सरकार तथा उसके वैचारिक आकाओं की विचारधारा के अनुकूल लोगों के सूची में शामिल होने तक फूट डालकर और गतिरोध पैदा करके न्यायाधीशों की नियुक्तियों में जानबूझकर देरी करने का है।’’
5/6
The idea is to create a designed schism & a consequent logjam bringing the judicial appointments and transfers to a standstill until people favourable to the thinking of the Modi Govt and its ideological masters find a place in the list of appointees.
This is an open secret. pic.twitter.com/yLVGqUKNFi— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 17, 2023
कांग्रेस का यह बयान तब आया है जब कानून मंत्री रीजीजू ने भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय कॉलेजियम में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों को शामिल करने का सुझाव दिया है।
सुरजेवाला ने कहा कि कानून मंत्री के अनुसार ही दिसंबर 2022 तक उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के छह पद और उच्च न्यायालय में 333 पद खाली हैं।
3/6
Modi Govt. is already following a policy of deliberately withholding collegium recommendations for months and years to keep the fate of recommended names for judges in limbo.
As per Law Minister himself, 6 SC judges posts and 333 HC judges posts are vacant as of Dec 2022. pic.twitter.com/hVx3mnQzQT— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 17, 2023
उन्होंने दावा किया, ‘‘विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए की गयी 21 नामों की सिफारिश में से अभी तक भाजपा सरकार ने कॉलेजियम को 19 नाम पुनर्विचार के लिए लौटा दिए हैं। वह भी तब जब कॉलेजियम ने 10 नाम दोहराए हैं। यह साफ है कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी के लिए कौन जिम्मेदार है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा कॉलेजियम प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘न्यायिक नियुक्तियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता की आवश्यकता है। बहरहाल, सत्तारूढ़ सरकार की शत्रुता और पूर्वाग्रह को न्यायाधीशों की नियुक्ति और तबादले की प्रक्रिया में रोड़े अटकाने नहीं दिए जाने चाहिए।’’
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रत्येक भारतीय अपनी आवाज उठाए।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ न्यायिक स्वतंत्रता के लिए खड़े होइए और आवाज उठाइए।’’
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।