दिल्ली: नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, AQI फिर पहुंचा ‘गंभीर’ श्रेणी में
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट तथा रात के वक्त हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण शुक्रवार, 24 नवंबर की सुबह वायु गुणवत्ता फिर से ‘‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच गई।
रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार सुबह आठ बजे AQI 401 दर्ज किया गया।
24 घंटे का औसत AQI प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो बृहस्पतिवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और रविवार को 301 रहा।
STORY | Delhi's air quality 'severe' again
READ: https://t.co/UW7XvWUvqy
(PTI File Photo) #DelhiAirPollution #airqualityindex pic.twitter.com/Z30sRPxvHF— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2023
हवा की अनुकूल स्थिति के कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार के मद्देनजर केंद्र ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण से संबंधित कार्य पर तथा ट्रकों के प्रवेश पर रोक सहित कड़े प्रतिबंध हटा लिए थे, जिसके बाद से AQI के स्तर में वृद्धि हुई है।
गाजियाबाद (386), गुरुग्राम (321), ग्रेटर नोएडा (345), नोएडा (344) और फरीदाबाद (410) में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।
VIDEO | A thick fog cover enveloped several areas of Delhi today morning. Visuals from Geeta Colony, Gandhinagar, Seelampur areas of East Delhi.#DelhiWeather pic.twitter.com/MOxVGufwhy
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2023
शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के अीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ एवं 450 के ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा विकसित वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों में प्रदूषण का स्तर "बहुत खराब" से "गंभीर" श्रेणियों में रहने का अनुमान है।
दिल्ली सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का लगभग 38 फीसदी योगदान था।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।