Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़िलिस्तीनी प्रशासनिक बंदी लोय अल-अश्क़र ने रिहाई पर हुए समझौते के बाद भूख हड़ताल ख़त्म की

इजरायल ने दो अन्य फिलिस्तिनियों-हिशाम अबू ह्वाश और निदाल बॉलआउट को हिरासत में रखा हुआ है और इस अवैध प्रशासनिक हिरासत के ख़िलाफ़ ये दोनों इस समय बंदी भूख हड़ताल पर हैं। वे क्रमश: 104 दिनों और 31 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।
palestine prisoner
फ़िलिस्तीनी प्रशासनिक बंदी लोय अल-अश्क़र। (फ़ोटो: आईएमईएमसी डॉट ओआरजी)

फ़िलीस्तीनी प्रशासनिक बंदी लोय अल-अश्क़र ने रविवार, 28 नवंबर को 49 दिनों के बाद अपनी भूख हड़ताल ख़त्म कर दी। पैलेस्टाइन प्रीजनर्स सोसायटी (PPS) के मुताबिक़, अल-अश्क़र ने अपनी रिहाई के सिलसिले में इजरायली जेल अधिकारियों के साथ एक समझौते पर पहुंचने के बाद अपनी भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया। हाल के हफ़्तों में  इजरायली प्रशासनिक हिरासत में कई अन्य फ़िलिस्तीनी बंदियों ने लंबे समय तक भूख हड़ताल के बाद अपनी आज़ादी हासिल की है।

कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक इलाक़े स्थित तुलकरेम के पास के सिदा गांव के आठ साल के बच्चे के  45 वर्षीय पिता अल-अशकर को अक्टूबर 2021 में गिरफ़्तार किया गया था और अवैध प्रशासनिक हिरासत में रखा गया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इजरायल के अधिकारियों ने कथित तौर पर उन्हें अपनी भूख हड़ताल ख़त्म करने के लिए मजबूर करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये थे, लेकिन उनके संकल्प को तोड़ पाने में नाकाम रहे। अल-अश्क़र को इससे पहले भी इस्राइल कई बार क़ैद में रख चुका है। उन्होंने इजरायल की जेलों में कुल मिलाकर आठ साल से ज़्यादा समय बिताये हैं। 2005 में क़ैद के दौरान  इजरायली अधिकारी उनसे बेहद बेरहमी से पेश आये थे। इस दौरान उनके साथ बरती गयी बेरहमी से उनके बायें पैर में लकवा मार गया था। उनके भाई मुहम्मद अल-अश्क़र को 2007 में नेगेव डेज़र्ट जेल में रहने के दौरान इजरायली जेल अधिकारियों ने मार डाला था।

पिछले हफ़्तों में अपनी भूख हड़ताल को स्थगित कर देने वाले कई दूसरे फ़िलिस्तीनी बंदिंयों में कायद अल-फ़सफ़ौस, मिक़दाद अल-क़वासमेह, अला अल-अराज और अयाद अल-हरीमी हैं, जिन्होंने क्रमशः 131, 113, 103 और 61 दिनों के बाद अपनी भूख हड़ताल ख़त्म की थी। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनकी लंबी भूख हड़तालों से पैदा होने वाले उनकी मौत के जोखिम को देखते हुए इजरायली अधिकारियों पर कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार समूहों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के पडते ज़बरदस्त दबाव के मद्देनजर उनकी रिहाई को लेकर बातचीत करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इज़राइल से अपनी हिरासत में सभी प्रशासनिक बंदियों को रिहा करने और बिना किसी आरोप या परीक्षण के प्रशासनिक हिरासत की अपनी अवैध नीति के इस्तेमाल को ख़त्म कर देने का लगातार आह्वान किया जाता रहा है। इस समय, तक़रीबन 4,650 फ़िलिस्तीनी इजरायली जेलों में बंद हैं, जिनमें से 520 को ऐसे गोपनीय साक्ष्यों के आधार पर प्रशासनिक हिरासत में रखा जा रहा है, जिन्हें उनके या उनके वकीलों के साथ साझा नहीं किया गया है।

दो और फ़िलिस्तीनी प्रशासनिक बंदी- हिशाम अबू ह्वाश और निदाल बलआउट भी अपनी अवैध हिरासत के विरोध में भूख हड़ताल पर हैं। दोनों ने अपनी भूख हड़ताल के क्रमश: 104 और 31 दिन पूरे कर लिए हैं। ख़बरों के मुताबिक़, 39 साल के ह्वाश की तबीयत काफ़ी ख़राब है और उन्हें रामले जेल के मेडिकल क्लिनिक में रखा गया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि उनके स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति के बावजूद, जेल अधिकारियों ने अब तक उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए नज़दीकी अस्पताल में स्थानांतरित नहीं किया है। अक्टूबर 2020 से ह्वाश को कथित तौर पर छ:-छ: महीने के लगातार तीन प्रशासनिक हिरासत के आदेश जारी किए गए थे, और बाद में छह महीने के लिए एक और हिरासत के आदेश जारी कर दिये गये थे, जिसे बाद में हिरासत के विरोध में भूख हड़ताल शुरू करने के बाद इसे घटाकर चार महीने कर दिया गया था।

27 साल के बॉलआउट की भूख हड़ताल सार्वजनिक तौर पर तब तक सामने नहीं आयी थी, जब तक कि हाल ही तक इजरायली जेल अधिकारियों ने जानबूझकर इसे गुप्त नहीं रखा था। उनकी भूख हड़ताल की जानकारी तब सामने आयी थी, जब जेल अधिकारियों ने एक वकील को उनसे मिलने की इजाज़त दी थी।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

https://peoplesdispatch.org/2021/11/29/palestinian-administrative-detainee-loay-al-ashqar-ends-hunger-strike-after-securing-release/

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest