ज़ंजीर के 50 साल: क्यों है हिन्दी सिनेमा की इतनी अहम फिल्म?
अमिताभ बच्चन हिन्दी सिनेमा के सबसे मशहूर और पसंदीदा अदाकारों में शुमार हैंI इस लोकप्रियता की शुरुआत 50 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म ज़ंजीर से मानी जा सकती हैI इस film ने ही उन्हें 'angry young man' की छवि दीI उस दौर के समाज में ऐसा क्या कुछ घट रहा था जो लोगों ने इस film को इतना पसंद किया? क्यों आज भी यह फिल्म और इसका 'angry young man' relevant है? वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने इसी विषय पर ख़ास बातचीत की सुष्मिता दासगुप्ता से, जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से हिन्दी सिनेमा और उसके सामाजिक सरोकारों पर शोध किया है और अमिताभ बच्चन और उनकी इस छवि पर एक किताब भी लिखी हैI
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।