दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत ख़राब’ कैटेगरी में दर्ज, AQI 300 के पार
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम और सोमवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी की दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
शहर का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य न्यूनतम तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है। इसने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
#WATCH | Delhi: On high pollution in Delhi, Environment Minister Gopal Rai says, "The cold has started increasing in Delhi and speed of the wind has decreased, this may result in an increase in pollution... The particulate matter is staying near the ground. The second phase of… pic.twitter.com/OvZDB9W83x
— ANI (@ANI) October 23, 2023
मौसम विभाग के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार रात 8 बजे 307 पर पहुंच गया। जबकि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान के आंकड़ों के अनुसार, लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" बनी रही और सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 तक पहुंच गया।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान के आंकड़ों के अनुसार, लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" बनी रही और सोमवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (#AQI) 309 तक पहुंच गया।#DelhiAirPollution pic.twitter.com/vu4myteORk
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 23, 2023
विभाग के अनुसार 0-50 के बीच एक सूचकांक को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।