कलाविद् कपिला वात्स्यायन का निधन
नयी दिल्ली: भारतीय शास्त्रीय नृत्य, वास्तुकला, इतिहास और कला की प्रख्यात विदुषी कपिला वात्स्यायन का दिल्ली स्थित उनके आवास पर बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) के सचिव कंवल अली ने पीटीआई-भाषा से कहा, “गुलमोहर एन्क्लेव में आवास पर आज सुबह नौ बजे उनका निधन हो गया।”
वात्स्यायन, आईआईसी की आजीवन न्यासी थीं। वह आईआईसी में एशिया परियोजना की अध्यक्ष और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की संस्थापक निदेशक थीं।
अली ने कहा, “अंतिम संस्कार में मौजूदा पाबंदियों (कोविड-19) के चलते सीमित संख्या में परिजन ही उपस्थित रहेंगे।”
उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को लोधी श्मशान घाट पर किया गया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।