अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देना बंद करे बीजेपी: एडवा
लखनऊ: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की। समिति ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के ख़िलाफ़ पुलिस की अभद्रता की सख्त निंदा करते हुए यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
एडवा की मधु गर्ग ने कहा कि "बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ , बेटी खिलाओ" का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बेटियों के प्रति इतनी क्रूर हो गई है कि पार्टी के एक कथित गुंडे को बचाने के लिए उसने देश के कानून को भी ताख़ पर रख दिया है।
उन्होंने ने कहा कि सरकार की इस जानबूझकर की जा रही उदासीनता ने देश की हर बेटी का मनोबल तोड़ा है।
समिति ने सरकार से मांग की है कि अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देना बंद करे और देश के कानून का पालन करते हुए ब्रजभूषण से इस्तीफा लेते हुए उसकी अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये ।
एडवा ने अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ़ भी कानून के अनुसार सख़्त कारवाई की मांग की है ।
इस के अलावा एडवा, छात्र संगठन एसएफआई , नौजवान सभा, किसान सभा, खेत-मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान से राजधानी लखनऊ में विधानसभा पर जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में और कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया और ज़िला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा भेजा है।
इसे भी पढ़ें : जंतर-मंतर: क्या महिला पहलवानों के आंसू बदल देंगे आंदोलन की दिशा?
प्रदर्शन में कहा गया कि ब्रजभूषण शरण सिंह का अपराधिक इतिहास है किन्तु माफिया को मिट्टी में मिलाने वाली सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना ने देश की हर लड़की का मनोबल गिराया है और उसका अपमान किया है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि अविलंब हस्तक्षेप कर ब्रजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश कर महिला पहलवानों को इंसाफ दिलायें ।
प्रदर्शन में एडवा से मधु गर्ग, सुशीला, वंदना राय, सुमन सिंह, किसान सभा से प्रवीन सिंह, एसएफआई से प्रियांशी अग्रवाल, नौजवान सभा से नरेंद्र सीटू से राहुल मिश्रा आदि शामिल थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।