Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बनारसः राहुल के 'नशेड़ी' बयान पर सियासी जंग, मोदी ने कहा, 'मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे ! '

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने युवाओं के भविष्य के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की थी। पीएम को न महंगाई की चिंता है और न ही बेरोज़गार नौजवानों की।
modi

बनारस में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के 'नशेड़ी' वाले बयान पर निशाना साधा और विपक्ष को भी आड़े-हाथ लिया। मोदी ने कहा, ''जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है, वही यूपी के युवाओं को नशेड़ी बता रहे हैं। ''  जनसभा के तत्काल बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और आरोप लगाया, ''कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बीजेपी को हिलाकर रख दिया है। इस यात्रा से परेशान मोदी बनारस में आए तो राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की। बीजेपी के पास अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। एक तरफ एमएसपी मांगने वाले किसानों पर गोली-बारूद से हमला किया जा रहा है तो दूसरी ओर, नौकरी मांग रहे नौजवानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। ''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 23 फरवरी को बनारस में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर परिवारवाद और  भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कहा, ''तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश विकास में पीछे छूट गया। मैं इनकी बातें सुनकर हैरान हूं। काशी की धरती पर आकर कांग्रेस के युवराज कह रहे हैं कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। आखिर इनकी ये कैसी भाषा है? मोदी को गाली देते-देते इन्होंने दो दशक बिता दिए। अब यूपी की जनता पर यह लोग अपनी कुंठा निकाल रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है, वो यूपी के, मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है। यूपी के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा। ''

आरोप-प्रत्यारोप का दौर

दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अमेठी पहुंचने पर जनसमूह को समूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि “मैं वाराणसी गया था। मैंने वहां देखा सड़क पर हजारों युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए थे। बाजा चल रहा था। शराब पीकर युवा बनारस की सड़क पर नाच रहे थे। वो अगले दिन युवा मुझसे मिलते हैं और कहते हैं कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई, पेपर लीक हो गया। एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है। जो भी पेपर होता है वो लीक हो जाता है। एक युवा हमारे पास आकर कहता है कि, पांच लाख रुपया कोचिंग में दिए और परीक्षा के दिन पेपर लीक हो जाता है”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल के इसी बयान को मुद्दा बनाया। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने राहुल बनारस पहुंचकर सबसे पहले आरोप लगाया था कि कांग्रेस के युवराज काशी के युवाओं का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के नशेड़ी वाले बयान को यूपी के नौजवानों से जोड़ा तो कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। बनारस महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने न्यूज़क्लिक से कहा, '' मोदी झूठ का इतिहास गढ़ रहे हैं। उनका बयान अनर्गल और सरासर झूठा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम में बनारस आए थे और उन्होंने युवाओं के भविष्य के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की थी। पीएम को न महंगाई की चिंता है और न ही बेरोजगार नौजवानों की। उन्हें अपने दस साल के काम का हिसाब देना चाहिए, लेकिन वो युवाओं को धर्म के जाल में उलझा रहे हैं। भ्रम फैलाने के सिवाय उनके पास कोई मुद्दा है ही नहीं। ''

'' भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम में कांग्रेस में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी चंदौली की यात्रा खत्म करने के बाद पड़ाव पर ठहरे थे। उसी दिन सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था। पड़ाव पर कई प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था, जिसमें बड़ी तादाद में नशे में धुत नौजवान शामिल थे और वो भोजपुरी के आश्लील गानों पर डांस कर रहे थे। उनके हालात को देकर राहुल ने चिंता जताई थी और कहा था कि बेरोजगारी के चलते इन युवाओं के पास कोई काम नहीं है। पीएम मोदी झूठ और प्रपंच गढ़ रहे हैं कि राहुल गांधी बनारस के नौजवानों को नशेड़ी कह रहे हैं। बीजेपी के पास बेरोजगारी, पेपर लीक, परीक्षाओं में धांधली, भर्ती घोटाला समेत तमाम मुद्दों का कोई जवाब नहीं है। नौजवान नौकरी मांगते हैं तो वह पकौड़ा तलने का सुझाव देने लगते हैं। डबल इंजन की सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है ताकि यूपी के नौजवान उनसे रोजगार की मांग और इस मुद्दे पर कोई सवाल न कर सकें।''

मोदी पर झूठ बोलने का आरोप

चौबे ने कहा, '' पीएम नरेंद्र मोदी ने नौजवानों को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। इस झूठ के जरिये पिछले चुनावों में बीजेपी ने वोट बटोरे थे। यूपी में नौकरियों के लिए अब तक जितने इम्तिहान हुए, सभी के पर्चे लीक होते जा रहे हैं। 69,000 शिक्षक भर्ती का मसला लटका हुआ है। लखनऊ के इको गार्डेन में नौजवान धूप-ठंड में मुश्किलें झेल रहे हैं। कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। जब वे अपनी आवाज सुनाने के लिए निकलते हैं तो पुलिस की लाठियां पड़ने लगती है। नौजवानों पर लाठियां चलवाने वाले मोदी-योगी को कोई लाज नहीं है। इन्हें विकास से कोई लेना-देना नहीं है। धर्म को व्यापार बना दिया है ताकि लोग उलझे रहे और उनके कामकाज पर कोई सवाल खड़े न कर सके। मोदी सरकार ने देश के करोड़ों नौजवानों का विश्वास खोया है। युवाओं का धैर्य जवाब देता जा रहा है। ''

'' बनारस के छात्र उस घटना को नहीं भूल पाए हैं जब बीएचयू कैंपस में बीजेपी के मीडिया सेल से जुड़े लोगों ने आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप किया था। नौजवानों को पता चल गया है कि यह सरकार सिर्फ झूठ और सपनों को बेचती है। हकीकत में विकास का कोई काम नहीं करती। अबकी युवाओं ने ठान लिया है की आगामी लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी को हर हाल में सत्ता में आने से रोकेंगे। यूपी के बेरोजगार नौजवान ही बीजेपी सरकार को सत्ता के बाहर का रास्ता दिखाएंगे। चंद पूंजीपतियों को दुनिया के अमीरों की टाप टेन सूची में बनाए रखना इनके असली मकसद है। भारत में कोई कारोबारी अब धंधा करने के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी को चंदा नहीं देने वाले उद्योगपतियों से ईडी के जरिये उगाही कराए जाने के आरोप खुलेआम लगाया जाने लगा है। ''

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest