Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सीबीएसई के नए आदेश में सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा अनिवार्य; मुश्किल में उर्दू माध्यम के स्कूल

सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी ने जून में निर्णय लिया था कि बोर्ड की पूर्व अनुमति के बिना हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में लिखे गए उत्तर पत्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
cbse
फोटो साभार : इकॉनोमिक टाइ्म्स

देश के सबसे बड़े स्कूल बोर्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों को केवल अंग्रेजी और हिंदी में बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस फैसले का असर मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) के हैदराबाद, नूह (हरियाणा) और दरभंगा (बिहार) के तीन उर्दू माध्यम स्कूलों पर पड़ा है, जो उर्दू में पढ़ाते हैं।

द ऑब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी ने जून में निर्णय लिया था कि बोर्ड की पूर्व अनुमति के बिना हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में लिखे गए उत्तर पत्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

ध्यान दें कि केवल दिल्ली के स्कूलों को अनुमति लेने की इजाजत दी गई है। बोर्ड द्वारा लिए गए हालिया निर्णय के अनुसार, छात्र अब उर्दू में परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

बोर्ड ने यह भी उल्लेख किया कि विजयवाड़ा क्षेत्र के कुछ छात्र, जो MANUU स्कूलों से नहीं थे, बोर्ड की अनुमति के बिना उर्दू में परीक्षा दे रहे थे।

इस निर्णय को लेकर राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अफरोज आलम ने कहा कि छात्रों को उस भाषा में परीक्षा देने की अनुमति दी जानी चाहिए जिसे वे सीख रहे हैं और यह निर्णय एनईपी के नियमों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा, "एक बार जब छात्र किसी भाषा में परीक्षा देना शुरू कर देते हैं, तो उन्हें उसी भाषा में लिखने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्हें अन्य भाषाओं में लिखने के लिए कहना सही नहीं है।"

MANUU स्कूल में काम करने वाले एक अन्य अधिकारी ने कहा, "उर्दू में प्रश्नपत्र भेजना बंद करने के निर्णय से पहले CBSE ने हमसे कोई चर्चा नहीं की। छात्रों को प्रश्न समझने में कठिनाई हो रही है क्योंकि वे उर्दू में नहीं हैं। हमने बोर्ड को इस मामले के बारे में बताया है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है।"

MANUU स्कूलों ने दावा किया कि CBSE को पता था कि एफिलिएशन देते समय छात्र उर्दू में परीक्षा देंगे। 2010 में स्थापित स्कूलों को अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में प्रश्नपत्र मिलते थे, लेकिन 2020 के बाद बोर्ड ने उर्दू में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराना बंद कर दिया। छात्रों ने कठिनाइयों के बावजूद उर्दू में परीक्षा देना जारी रखा, लेकिन हालिया निर्णय ने उन्हें पूरी तरह से रोक दिया है।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest