Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सरकार का फरमान: सभी छात्र बम और बारूद के बीच चलकर खुद रोमानिया और हंगरी की सीमा पर आ जाएं!

खारकीव में मौजूद छात्रों से कहा गया है कि वे शाम छह बजे से पहले निकल जाएं। 15 किमी दूर एक स्थान पर पहुंच जाएं।
cartoon

भारत ने अपने छात्रों से कहा है कि वे रोमानिया-हंगरी जैसे देशों की सीमा पर आ जाएं। खारकीव में मौजूद छात्रों से कहा गया है कि वे शाम छह बजे से पहले निकल जाएं और 15 किमी दूर एक स्थान पर पहुंच जाएं। अब जरा सोचकर देखिए कि यह कैसी एडवाइजरी है? एक ऐसे देश में जहां 24 घंटे गोलाबारी हो रही है, वहां सरकार का कहना है कि छात्र अपने आप यूक्रेन से बाहर निकलकर दूसरे देश में पहुंच जाए। हो सकता है कि यूक्रेन के खारकीव से जहां पर छात्रों को आने के लिए कहा गया है उसकी दूरी कम हो, लेकिन यूक्रेन में केवल खारकिव ही तो नहीं है। यूक्रेन का पूरा इलाका है। वहां से छात्र अकेले बिना किसी सुरक्षा के कैसे वहां तक पहुंच पाएंगे जहां पर सरकार ने उन्हें जाने के लिए कहा है। क्या ऐसी दशा में छात्रों के हताहत होने की संभावना बढ़ नहीं जाती है? आधिकारिक सूत्रों की मानें तो भारत ने अपने छात्रों से कहा कि वे रोमानिया-हंगरी जैसे देशों की सीमा पर आने के लिए कहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest