कार्टून क्लिक: 'बाबा' को बस अपना ही भविष्य नहीं पता!
आपको मालूम ही है कि अभी बाबा बागेश्वर कहे जाने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में विवादित प्रवचन किए हैं।
आए तो थे वे हनुमान कथा सुनाने लेकिन इस दौरान उन्होंने जैसी जैसी बातें कहीं वे काफी आपत्तिजनक रहीं। हालांकि उनके ऊपर कार्रवाई एक मामूली मामले में हुई।
ख़बर है कि पटना के नौबतपुर के तरेत पाली में कथा प्रवचन के लिए 13 मई की सुबह जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे। एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। इसी मामले में एक हज़ार रुपये ज़ुर्माने की कार्रवाई की गई है।
Self-styled god man #DhirendraShastri, aka '#BageshwarBaba', and MP #ManojTiwari were fined by the traffic police in #Patna for not wearing seat belts.
They were fined Rs 1,000. pic.twitter.com/IpUKmPOdPP— IANS (@ians_india) May 19, 2023
ख़ैर यह मामला भविष्य से ज़्यादा नियम-क़ानून का है और ट्रैफिक क़ानून ही नहीं संविधान का उल्लंघन करने को लेकर भी बाबा कठघरे में हैं। क्योंकि वे भारतीय संविधान के निर्देश कि हम सब वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करने का प्रयास करेंगे से उलट अंधविश्वास फैला रहे हैं और यही नहीं संविधान की धर्मनिरपेक्षता की भावना के उलट हिंदू राष्ट्र की वकालत कर रहे हैं।
ख़ैर भारतीय जनता पार्टी उन्हें जिस तरह प्रमोट कर रही है और अपनी राजनीति का साधन बना रही है। उसे लेकर बाबा उत्साहित हैं और अब उन्हें किसी क़ानून या संविधान का डर नहीं। ख़ैर बिहार की सरकार और प्रशासन पर भी हैरत है कि उसने संविधान के विरुद्ध हिंदू राष्ट्र की वकालत करने और अंधविश्वास फैलाने जैसे मामलों में बाबा पर कार्रवाई न कर महज़ सीट बेल्ट के मामले में उनके ऊपर जुर्माना किया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।