हेट स्पीच के सहारे लोकतंत्र...! असंभव...
हेट स्पीच से लोकतंत्र का विचार असंभव है। पिछले एक दशक से देश में हेट स्पीच यानी नफ़रती बयान का जो सिलसिला चला है वह थमने के बजाए सड़क से संसद तक पहुंच गया है। इस नए संसद भवन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अन्य सदस्यों के बीच बसपा के सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की जिसकी चारों ओर निंदा की जा रही है।
बता दें कि पिछले साल पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक विशेष समुदाय की रेहड़ी-पटरी से सामान न लेने की अपील की थी। इसी तरह के विवादित बयान अन्य बीजेपी नेताओं ने पहले दिए जिस पर उच्च संस्थानों की ओर से न लगाम लगाई गई और न ही उचित कार्रवाई की गई। अगर ऐसा हुआ होता तो आज संसद शर्मसार नहीं होता।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।