कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारत के 215 खिलाड़ी तैयार, 28 जुलाई से होगी प्रतियोगिता
इंग्लैंड में 28 जुलाई से खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है, इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ओर से 215 खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए उतरेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स की यह प्रतियोगिता 8 अगस्त तक चलेगी।
इस बार इंग्लैंड के बर्घिंगम में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के करीब 4500 एथलीट हिस्सा लेंगे। जबकि 19 खेलों में 283 मेडल इवेंट शामिल किए गए हैं।
इस बार के कॉमनवेल्थ में खास बात ये है कि क्रिकेट की एंट्री भी हो रही है, जो करीब 24 सालों बाद होने जा रहा है। जबकि ऐसा पहली बार होगा जब महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जुलाई को खेला जाएगा।
बर्मिंघम में किन-किन जगहों पर होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
- एलेक्ज़ेंडर स्टेडियम- एथलेटिक्स, पैरा एथेलेटिक्स, ओपनिंग और क्लोज़िंग सेरेमनी
- अरिना बर्मिंघम- जिम्नास्टिक
- कैनक चेस फॉरेस्ट- साइकलिंग
- कोवेंट्री अरिना- जूडो, रेसलिंग
- कोवेंट्री स्टेडियम- रग्बी
- एजबेस्टन स्टेडियम- क्रिकेट टी20
- ली वैली वेलोपार्क- साइकलिंग
- द एनआईसी- बैडमिंटन, बॉक्सिंग, नेटबॉल, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग
- सेंडवेल एक्वेटिक्स सेंटर- डाइविंग, स्विमिंग, पैरा-स्विमिंग
- स्मिथफील्ड- बास्केटबॉल, बीच बास्केटबॉल, व्हीलचेयर बास्केटबॉल
- सटन पार्क- ट्रायथलॉन, पैरा-ट्रायथलॉन
- यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम हॉकी और स्क्वैश सेंटर- हॉकी, स्क्वैश
- विक्टोरिया पार्क- लॉन बॉल्स, पैरा लॉन बॉल्स
- विक्टोरिया स्क्वैयर- एथलेटिक्स
- वारविक- साइकलिंग
- वेस्ट पार्क- साइकलिंग
इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के हिस्सेदारी की बात करें तो 215 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें 108 पुरुष और 107 महिलाएं शामिल हैं। वैसे तो भारतीय टीम का एक-एक खिलाड़ी हमारे देश के लिए अहम है, लेकिन नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहाईं, पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया निखत ज़रीन पर खास निगाहें होंगी।
इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम रेसलिंग, बॉक्सिंग, हॉकी, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, महिला क्रिकेट, टेबल टेनिस जैसे खेलों में हिस्सा लेगी।
अगर बात करें कि किस खेल में भारत की ओर से कितने खिलाड़ी कॉमनवेल्थ खेलों का हिस्सा होंगे तो:
एथलेटिक्स के लिए 37, बैडमिंटन के लिए 10, बॉक्सिंग के लिए 12, जूडो के लिए 6, स्कवाश के लिए 9, स्वीमिंग के लिए 4, टेबल टेनिस के लिए 10, वेटलिफ्टिंग के लिए 12, रैस्लिंग के लिए 12 इसके अलावा हॉकी के लिए महिला और पुरुष टीम जबकि क्रिकेट के लिए महिला टीम का चयन किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1934 से लेकर 2018 तक भारत ने 503 मेडल जीते हैं, इसमें 181 गोल्ड, 173 सिल्वर, 149 ब्रांज शामिल हैं। आज़ादी के बाद से कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने ज्यादातर एथलेटिक्स में ही हिस्सा लिया है।
बात करें कि भारत ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किन खेलों में किया तो अभी तक सबसे ज्यादा मेडल भारत ने शूटिंग में जीते हैं। इसके बाद भारोत्तोलन और कुश्ती का नंबर आता है। जबकि चौथे नंबर पर बॉक्सिंग और पांचवे पर बैडमिंटन में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है।
वहीं ओलंपिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सबसे सफल भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो पिस्टल शूटर निशानेबाज़ जसपाल राणा सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कुल 15 मेडल हासिल किए हैं। इनमें 9 गोल्ड, चार सिल्वर दो ब्रांज शामिल हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।