दिल्ली : फ़िलिस्तीनी पत्रकार शिरीन की हत्या के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रदर्शन
फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीनियों पर इज़रायल हर दिन ज़ुल्म की नई दास्तां लिख रहा है, कभी लोगों के घर जला दिए जाते हैं, तो कभी लोगों का दमन किया जाता है, और इसके खिलाफ बोलने वाले लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। जिस में सबसे ज्यादा निशाने पर पत्रकार हैं। पिछले दिनों अल-जज़ीरा की वरिष्छ पत्रकार शिरीन अबु अकलेह जब फ़िलिस्तीनियों पर हो रहे जुल्म को कवर करने पहुंची तो इज़राइल की सेना ने उन्हें बिना कुछ बताए चेहरे पर गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे देश में लोगों का गुस्सा व्याप्त है।
इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 6 के पास ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले पत्रकार की हत्या का विरोध किया गया। इसमें ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी पल्लव सेन गुप्ता समेत ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ता शामिल हुए, उनके साथ छात्रों और महिला संगठनों का समूह नज़र आया। इन प्रदर्शनकारियों ने इंकलाब ज़िंदाबाद, इज़राइल मुर्दाबाद, पत्रकारों का सोशण बंद करों जैसे नारे बुदंल किए। प्रदर्शनकारियों ने हिंदुस्तान के पत्रकारों के साथ हो रहे सोशण के खिलाफ भी आवाज़ उठाई।
इस मामले में जब न्यूज़क्लिक ने ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी पल्लव सेन गुप्ता से बात की तब उन्हें शिरीन अबु अकलेह की मौत पर दुख जताया और कहा कि दुर्भाग्य है कि आज सच दिखाने वालों की हत्या की जा रही है। पल्लव सेन गुप्ता का कहना था कि हम लोग 1936 से फ़िलिस्तीन के पक्ष में खड़े हैं क्योंकि हम लोगों को हिंसा बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की आवाज़ें दबाई जाएंगी तो इस बार हम इज़ाराइल की एंबेंसी के सामने आंदोलन करेंगे। पल्लव सेन गुप्ता ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भी ऐसा ही किया जा रहा है, सच दिखाने वाले पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब शिरीन की हत्या पर पूरा विश्व बोल रहा है ऐसे में इंडियन प्रेस क्लब की शांति यहां के पत्रकारों के लिए घातक साबित हो सकती है।
ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के एक शांति सदस्य अयूब खान से जब न्यूज़क्लिक ने शिरीन की हत्या के बारे में पूछा, तब उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि जो भी देश शांति पसंद करते हैं, हम सभी इस हत्या की निंद करते हैं। इज़रायल जिस तरह से फिलीस्तियों पर हमला कर रहा है, हत्याएं कर रहा है उसकी निंदा पूरे देश में पूरी दुनिया में होनी चाहिए। ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के तहत हम लोगों को बताना चाहते हैं हम अमनपसंद लोग हैं, इसलिए हम इन हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रदर्शन करने आए सदस्य अरुन कुमार ने भी न्यूज़क्लिक से बात की। उन्होंने कहा कि इज़रायल ने जिस तरह से दुनिया ही नहीं भारत में भी जंग छिड़वाने का प्रोग्राम चला रखा है। हम इसे खत्म करना चाहते हैं। हमार उद्देश्य है गरीबी खत्म करना, दुनिया भर के सामने अलग-अलग बड़ी-बड़ी परेशानियां है, इसी लिए ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेटिरी ऑर्गेनाइज़ेशन ऐसे कृत्यों के खिलाफ हमेशा खड़ी रहती है।
अरुन ने आगे अभिव्यक्ति की आज़ादी को लेकर भारत और इज़रायल की तुलना करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों की विचारधारा एक ही है, यही कारण है कि जैसे वहां पत्रकारों के साथ हो रहा है वैसा ही यहां भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे इज़राइल में यहूदी हैं वैसे ही भारत में हिन्दुत्व को बढ़ावा देने वाले सत्ताधीश हैं। ये दोनों ही एक तरह के हैं और लोगों में नफरत फैलाने का काम करते हैं खासकर मुस्लिमों के खिलाफ।
ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के सैकड़ों सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों ने भी अपनी आवाज़ें बुलंद की और इज़राइल में हुई पत्रकार शिरीन की हत्या की निंदा की। इस दौरान न्यूज़क्लिक ने SFI के सदस्य उत्कर्ष कुमार से बात की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में दक्षिणपंथी ताकतें मज़बूत हो रही हैं, हिन्दुस्तान में भी सरकार के खिलाफ़ बोलने वाले गिरफ्तार कर लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, क्योंकि शिरीन अमरीकी नागरिक थी इसलिए लोग थोड़ी आवाज़ उठा रहा हैं, लेकिन ऐसे ही न जाने कितने पत्रकार मार दिए जाते हैं, ऐसे ही वहां पर न जाने कितने नागरिक मारे जा रहे हैं, कितने घर तोड़े जा रहे हैं, कितने लोग अंधे हो रहे हैं। लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता। उत्कर्ष ने इन दिनों हिन्दुस्तान में बुल्डोज़र के सहारे अतिक्रमण के नाम हो रहे अत्याचार की बात भी रखी। उन्होंने कहा कि ये बुल्डोज़र का जो न्याय देखने को मिल रहा है इसका ओरिज़िन इज़राइल से ही आया है। इज़राइल ने फ़िलिस्तीन में बुल्डोज़र की शुरआत की थी, उसी तर्ज पर ये भारत सरकार भी लोगों के घऱों पर इस्तेमाल कर रही है।
प्रदर्शन में आए ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन के साथ छात्र और महिला संगठन ने साफ कहा है कि अगर इस तरह की घटनाएं फ़िलिस्तीन में होती रहेंगी तो इज़राइली एंबेसी का घेराव किया जाएगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।