दिल्ली: वाम दलों ने फिलिस्तीन की जनता के समर्थन में किया प्रदर्शन !
दिल्ली में शनिवार को वाम दलों ने संयुक्त रूप से फिलिस्तीन के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाया। इसमें वाम दलों के राष्ट्रीय नेताओं के आलावा कई अन्य समाजिक कार्यकर्ता भी जुटे।
दिल्ली में शनिवार को वाम दलों ने संयुक्त रूप से फिलिस्तीन के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाया। इसमें वाम दलों के राष्ट्रीय नेताओं के आलावा कई अन्य समाजिक कार्यकर्ता भी जुटे। सभी ने इज़रायल द्वारा लागतार फिलिस्तीन पर जारी हमलें की निंदा की और साथ ही भारत सरकार से इज़रायल को मदद नहीं करने और मानवता का साथ देने की अपील भी की। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिर्पोट
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।