दिल्ली: सैकड़ों गांवों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान क्यों किया?
दिल्ली के 360 गांवों की संयुक्त खाप पंचायत, पालम 360, ने "गांव देहात बचाओ यात्रा" निकाली है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनावों से पहले उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
दिल्ली के 360 गांवों की संयुक्त खाप पंचायत, पालम 360, ने "गांव देहात बचाओ यात्रा" निकाली है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनावों से पहले उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। न्यूज़क्लिक ने इस यात्रा के हौज खास गांव के पड़ाव में शामिल लोगों और खाप के सरपंच सुरेंद्र सोलंकी से बात की। सुनिए, गांव की क्या हालत है और ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की बात क्यों कह रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।