दिल्ली: किसानों ने फिलस्तीन को भेजी आर्थिक मदद, इजरायल पर जनसंहार का आरोप
दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 14 नवम्बर, गुरुवार को कृति किसान यूनियन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस अवसर पर, उन्होंने फिलस्तीन की जनता के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और फिलस्तीन को आर्थिक मदद भेजने की जानकारी दी।
दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 14 नवम्बर, गुरुवार को कृति किसान यूनियन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस अवसर पर, उन्होंने फिलस्तीन की जनता के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की और फिलस्तीन को आर्थिक मदद भेजने की जानकारी दी। साथ ही, कृति किसान यूनियन ने संयुक्त राष्ट्र से युद्ध विराम की अपील की और इजरायल पर फिलस्तीन में जनसंहार करने का आरोप लगाया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।