Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

स्वास्थ्य आंदोलन में डॉ. अमित सेनगुप्ता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

जन स्वास्थ्य अभियान ने हाल ही में चौथी अमित सेनगुप्ता फ़ेलोशिप ऑन हेल्थ राइट्स के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की। इस घोषणा के बाद डॉ. सेनगुप्ता के कार्यों के साथ-साथ भारत में तपेदिक (टी.बी.) पर चर्चा हुई।
Amit Sengupta
डॉ. अमित सेनगुप्ता

5 जुलाई, 2023 को, भारतीय स्वास्थ्य अधिकार संगठन जन स्वास्थ्य अभियान ने स्वास्थ्य अधिकारों पर चौथी अमित सेनगुप्ता फ़ेलोशिप के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की। फ़ेलोशिप का उद्देश्य डॉ. अमित सेनगुप्ता के स्वास्थ्य के अधिकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का समर्थन करना है। अगले वर्ष, डॉ. सेनगुप्ता के नक्शेकदम पर चलते हुए, साथी शिवांगी शंकर और सौम्या कालिया सबसे वंचित लोगों के सामने आने वाले स्वास्थ्य मुद्दों पर शोध और रिपोर्ट विकसित करेंगे।

फेलोशिप की घोषणा के बाद एक पैनल के दौरान पत्रकार विद्या कृष्णन ने अमित सेनगुप्ता को स्वास्थ्य अधिकारों के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक बताया। कृष्णन ने कहा, "मुझे उनकी आवाज की बहुत याद आती है, खासकर कोविड-19 महामारी के बाद से।"

देखें वीडियो : डॉ. अमित सेनगुप्‍ता को श्रद्धांजलि

कृष्णन ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे अमित सेनगुप्ता ने न केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रभावित किया, बल्कि पत्रकारों को छोटी तस्वीर से बाहर निकलकर व्‍यवस्‍थागत मुद्दों को देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कृष्‍णन ने कहा, "उन्होंने भारत के पत्रकारों की पीढ़ियों को सोचने के लिए प्रशिक्षित किया।"

डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने सेनगुप्ता की तुलना रुडोल्फ विरचो द्वारा वर्णित आदर्श चिकित्सक से की, जिन्होंने कहा था कि डॉक्टरों को गरीबों का वकील होना चाहिए। डॉ लहरिया ने बताया, "विर्चो ने शायद ऐसा कहा होगा, लेकिन अमित सेनगुप्ता ने इसे जीया।"

अमित की विरासत गुणवत्तापूर्ण देखभाल और दवाओं तक समान पहुंच की लड़ाई में गहराई से निहित है। भारत में मुख्यधारा की पेटेंट प्रणाली के खिलाफ उनके प्रयासों ने हाल की जीत में योगदान दिया है, जैसे कि भारतीय पेटेंट कार्यालय ने तपेदिक (टीबी) के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा बेडक्विलिन पर पेटेंट विस्तार के लिए जैनसेन के आवेदन को खारिज कर दिया।

पढ़ें | हां, हम टीबी के इलाज के रास्ते में आने वाले पेटेंट को रोक सकते हैं

तपेदिक, जो दुनिया भर में सैकड़ों हजारों लोगों को प्रभावित करता है, अमित सेनगुप्ता द्वारा अपनी सक्रियता में उजागर किए गए स्वास्थ्य और जीवन के अन्य पहलुओं के बीच संबंधों का उदाहरण देता है। डॉ. अनुराग भार्गव और टीबी से पीड़ित और वकील मीरा यादव ने बताया कि अल्पपोषण और अपर्याप्त आवास सहित खराब रहन-सहन की स्थिति इस बीमारी को बढ़ाती है।

भारत जैसे लंबे समय से स्थापित टीबी कार्यक्रमों के बावजूद, स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों की उपेक्षा ने काफी हद तक प्रगति को रोक दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी से संबंधित अपने पहले काम के दौरान, डॉ. भार्गव ने उन महिलाओं से बात की, जिन्होंने भारत के टीबी कार्यक्रम के लांच के दशकों बाद भी कभी किसी को तपेदिक से ठीक होते नहीं देखा था।

भारत की बेघर आबादी को भी ऐसी ही चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 2022/2023 अमित सेनगुप्ता फ़ेलोशिप के प्राप्तकर्ता हेमंत मोहनपुरिया ने जयपुर में बेघर टीबी रोगियों के अनुभव पर ध्यान केंद्रित किया। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ-साथ, उनके पास देखभाल तक पहुंच की कमी, जिसके परिणामस्वरूप निदान में देरी होती है। उम्र के कारण राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रमों से बाहर किए गए युवाओं से लेकर दशकों से अज्ञात बीमारी से पीड़ित लोगों तक, यह सभी को प्रभावित करता है।

इसे संबोधित करने के लिए मोहनपुरिया ने कहा कि जयपुर में टीबी नीतियों को मजबूत करना आवश्यक है। इसमें मोबाइल क्लीनिक स्थापित करना, सहकर्मी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि आवश्यक आपूर्ति हर समय उपलब्ध हो। लेकिन इन सबसे बढ़कर, विद्या कृष्णन ने कहा, सरकार के लिए तपेदिक से निपटने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हालांकि तपेदिक के बोझ को कम करने के लिए नागरिक समाज के प्रयास पिछले दशकों में बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं, लेकिन यह एक सिस्‍टेमेटिक दृष्टिकोण की जगह नहीं ले सकता। इसीलिए हमें अमित सेनगुप्ता जैसे और अधिक कार्यकर्ताओं की ज़रूरत है, जो बदलाव के लिए लड़ने के लिए तैयार हों, इससे पैनलिस्टों ने सहमति व्यक्त की।

साभार : peoples dispatch

मूल अंग्रेजी लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Remembering Dr. Amit Sengupta’s Legacy in the Health Movement

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest