Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पिथौरागढ़ में भूकंप के लगातार झटके

भाषा |
पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि पहली बार भूकंप के झटके देर रात एक बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गयी।
earthquake
फ़ोटो : PTI

पिथौरागढ़:  उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले तथा आसपास के क्षेत्रों में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में भूकंप के कम तीव्रता के लगातार झटके महसूस किए गए। 

पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि पहली बार भूकंप के झटके देर रात एक बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गयी। इसके बाद दो बार 2.7 तीव्रता के झटके एक बजकर 37 मिनट और दो बजकर 48 मिनट पर महसूस किए गए। फिर तड़के छह बजकर 52 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके फिर महसूस किए गए। 

उन्होंने बताया कि भूकंप के ये झटके जिले की व्यास घाटी क्षेत्र के रोंगकोंग, नाभी और बूंदी में महसूस किए गए जिससे वहां के निवासी घबरा गए। 

महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा पर मिलम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। 

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने चार बार भूकंप आने की पुष्टि की लेकिन रोंगकोंग के एक ग्रामीण भूपाल सिंह रोंकली ने कहा कि वास्तव में ग्रामीणों ने शनिवार मध्यरात्रि के बाद डेढ़ बजे से रविवार सुबह पांच बजे तक सात बार भूकंप के झटके महसूस किए। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest