Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एलन मस्क का हुआ ट्विटर, सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी

डील पूरी करने के साथ ही मस्क एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और दो अन्य शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।
twitter
फ़ोटो साभार: रॉयटर्स

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को ख़रीदने की डील पूरी कर ली है। इसके साथ ही मस्क और ट्विटर के बीच पिछले कई महीने से चल रहा विवाद भी ख़त्म हो गया है।

अमेरिकी मीडिया के हवाले से एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक डील पूरी करने के साथ ही मस्क एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और दो अन्य शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। इनमें कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे और चीफ़ फ़ाइनेंसियल अफसर नेड सेगल के नाम शामिल हैं। मस्क ने ट्विटर की ख़रीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफ़र दिया था। लेकिन बाद में वह इससे मुकर गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। अगर मस्क शुक्रवार तक इस डील को आगे नहीं बढ़ाते तो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाती। टेस्ला के सीईओ मस्क ने काफ़ी किंतु-परंतु के बाद कोर्ट की तय डेडलाइन से पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया।

हालांकि ट्विटर ने अधिकारियों को निकाले जाने के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। लेकिन मस्क के इस ऐक्शन से ट्विटर के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। हालांकि मस्क की ओर से ट्विटर के कर्मचारियों से कहा गया है कि वह 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे। पहले इस तरह की ख़बरें थीं कि मस्क ट्विटर कर्मचारियों से 75 प्रतिशत या 5600 कर्मचारियों को निकाल देंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने बुधवार देर रात ट्विटर मुख्यालय का दौरा किया और कर्मचारियों को साफ़ कर दिया कि वह इतने लोगों को नौकरी से नहीं निकालेंगे।

कोर्ट की ओर से शुक्रवार तक की थी डेडलाइन

ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर मस्क कई महीनों से किंतु-परंतु में उलझे हुए थे। अमेरिकी कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार तक ट्विटर के अधिग्रहण पूरा करने की डेडलाइन दी थी। ऐसा न करने पर मस्क को डेलावेयर की एक अदालत में मुक़दमे का सामना करने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि मस्क ने शुक्रवार को तय डेडलाइन से पहले ही ट्विटर को अपने क़ब्ज़े में ले लिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest