Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

FRA: वनाधिकार नहीं मिलने से दोतरफा मार सहने को मजबूर झारखंड के कुमनी गांव के वनाश्रित किसान

"आजादी के 75 साल बाद भी झारखंड के चैनपुर प्रखंड के कुमनी गांव के लोग जहां ऐतिहासिक अन्याय का शिकार है वहीं वन विभाग की दोहरी मार सहने को भी मजबूर हो रहे हैं। एक ओर उन्हें दावा फार्म भरने के बावजूद, वनाधिकार नहीं मिल पा रहा है तो दूसरी ओर वन विभाग उन्हें जंगल से भगाने में जुटा है। आलम यह है कि पानी तक की उपलब्धता को लेकर संकट की स्थिति है। कुल मिलाकर, वनाधिकार कानून पर अमल नहीं होने से लोगों के सामने 'क्या खाएं और कहां जाएं', का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।"
FRA

कुमनी के इन वन आश्रित किसानों और ग्रामीणों का कहना है कि अभी हम लोगों दोतरफा मार झेल रहे हैं। एक तरफ वन विभाग और उनके दलाल हम लोगों को परेशान कर रहे हैं और दूसरी तरफ पानी नहीं होने के कारण हम लोग परेशान हैं। वन विभाग बार-बार जमीन खाली करने के लिए धमकी दे रहा है। अब हम लोग जाएं भी तो कहां जाएं। सरकार ध्यान नहीं दे रही है। 

चैनपुर प्रखंड के कुमनी गांव में कोरवा और भुइयां जाति समुदाय के लोग परंपरागत रूप से वन आश्रित है। आज भी इनकी खेती की जमीन जंगल के बीच है और इनकी आजीविका, वन एवं खेती पर ही आधारित है। वन अधिकार कानून के तहत 67 लोगों ने दावा पत्र जमा किया है लेकिन व्यक्तिगत और सामुदायिक (वन) अधिकार मिलना तो दूर, उल्टे वन विभाग इन्हें जंगल से खदेड़ने पर आमादा है। दूसरा, पानी की उपलब्धता को लेकर दिक्कतें अलग है।

बैठक कर बनाई रणनीति

झारखंड मजदूर किसान यूनियन के हेमंत दास एवं लुकस कोरवा ने दावा प्रपत्र जमा करने वाले लोगों के साथ बैठक की जिसमें वनाधिकार कानून के तहत अधिकार नहीं मिलने को लेकर चिंता जताई गई। बैठक के दौरान वन अधिकार समिति कुमनी के अध्यक्ष छठ भुइयां एवं गोपाल कोरवा ने बताया कि हम लोग सभी इस गांव में बाप- दादा के जमाने यानी पीढ़ियों से रहते आ रहे हैं। और खेती करके अपना परिवार चलाते रहे हैं। कानून आने के बाद हमने दावा पत्र भी जमा किया है। लेकिन हमारे दावा पत्र जमा करने के बाद आधिकारिक रूप से कोई कार्रवाई की सूचना नहीं है। अभी हम लोग दोतरफा मार झेल रहे हैं। एक तरफ वन विभाग और उनके दलाल हम लोगों को परेशान कर रहे हैं और दूसरी तरफ पानी नहीं होने के कारण हम लोग परेशान हैं। वन विभाग बार-बार जमीन खाली करने के लिए धमकी दे रहा है। अब हम लोग जाएं भी तो कहां जाएं? 

उपायुक्त से मिलकर कराएंगे अवगत

झारखंड मजदूर किसान यूनियन के नेता लुकस कोरवा ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि हमारे पलामू जिला के उपायुक्त काफी संवेदनशील हैं। हम लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए उनसे मिलकर अपनी व्यथा से अवगत करा सकते हैं। लुकस कोरवा की बातों पर सहमति जताई। इसी विषय पर विषय गोपाल कोरवा ने यह भी बताया कि चैनपुर प्रखंड के वनाधिकार लाभुक गांव को भी उपायुक्त से मिलने हेतु जागरूक करेंगे। बैठक में चंपा देवी, सुनीता देवी, पन्नावा देवी, देवरतिया देवी, सुदेश्वर भुइयां, लखन भुइयां, बैजनाथ कोरवा, नेपाल कोरवा, शिवपाल कोरवा, बाबूलाल कोरवा, तपेश्वर भुइयां सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest