Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली किसान महापंचायत को मिला भारी जन-समर्थन 

किसान आंदोलन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ पूर्वांचल में पैठ जमा ली है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली किसान महापंचायत को मिला भारी जन-समर्थन 

बाराबंकी: पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ रोड के पास हरख चौराहा है, जहां  किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार तड़के सुबह से ही ट्रैक्टर, कार और बाइक, पर सवार सैकड़ों समर्थकों की भीड़ इकट्ठा होते देखी जा सकती थी। इनमें ज्यादातर महिलाएँ थी जो तीन कृषि-क़ानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आई थीं। 

सैकड़ों लोगों को विरोध स्थल तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। वे मार्च करते वक़्त अवधी लोक गीत गा रहे थे, तिरंगा लहरा रहे थे और आंदोलन को प्रोत्साहित करने वाले नारे लगा रहे थे। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा भारतीय किसान यूनियन (BKU) के बैनर तले पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अपनी पहली 'महापंचायत' करने के फैसले से आम जनता और किसानों में काफी उत्साह देखने को मिला जिसे बुधवार को आयोजित किया गया था।

29 जनवरी को मुजफ्फरनगर की बड़ी सभा के बाद इस क्षेत्र के किसानों की यह पहली 'महापंचायत' थी। फिर अन्य महापंचायतें बागपत, बिजनौर और मथुरा में हुई जो तीन नए कृषि-कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बार्डर पर बीकेयू के नेतृत्व में चल रहे माहासंग्राम को समर्थन देने के लिए आयोजित की गई थी। 

बाराबंकी जिले के जियोली गाँव के एक किसान चंद्रभान ने न्यूज़क्लिक को बताया, “महापंचायत का आयोजन पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल सार्वजनिक जागरूकता पैदा करने और किसानों को तीन कृषि-क़ानूनों के बारे में जागरूक करने के लिए किया जा रहा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी इन कानूनों के असल मकसद को नहीं जानते हैं। इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए काफी समय है। आम आदमी का कहना है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। हम कृषि-कानूनों की खामियों को समझाते हुए काफी आसान भाषा में सीमांत किसानों और छोटे किसानों को एक पैम्फलेट बांट रहे हैं। इसलिए, किसान, विशेष रूप से भूमिहीन किसान, जो गांवों में फसल की कटाई के सीजन में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, उनमें काफी गुस्सा है।”

महापंचायत में बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, फैजाबाद, अमेठी, बहराइच रायबरेली और फतेहपुर जिलों के लगभग 10,000 लोगों ने भागीदारी की। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत, दिगंबर सिंह, भारतीय किसान यूनियन (युवा) के अध्यक्ष, हरिनाम सिंह वर्मा और बीकेयू के बलराम सिंह लम्बरदार ने सभाओं को संबोधित किया।

बाराबंकी क्षेत्र के बीकेयू के उपाध्यक्ष वर्मा ने न्यूज़क्लिक को उक्त तैयारी के बारे में बताते हुए कहा, “एक ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान बार्डर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है क्योंकि वहाँ से कोई ट्रेन नहीं है। इसलिए, हमने गोरखपुर और वाराणसी सहित हर क्षेत्र में महापंचायत बुलाने का फैसला किया है। बाराबंकी को पूर्वांचल के एक प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है और जब हम यहां सफलतापूर्वक किसानों को जुटा लेंगे तो यहां भी आंदोलन की ज्योति प्रज्वलित हो जाएगी जो  काले कानूनों के खारिज होने तक जारी रहेगी।”

सीमांत किसान से संपर्क स्थापित करने की कोशिश 

गाजीपुर बार्डर पर नए कृषि-कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान-आंदोलन की लहरें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ पूर्वांचल में फैल गई हैं। बीकेयू 'महापंचायतों' के माध्यम से पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक कृषि-कानूनों के खिलाफ आंदोलन तेज़ कर रहा है, ताकि छोटे किसान जो दिल्ली की सीमा तक नहीं पहुंच सकते हैं, उन्हें आंदोलन से जोड़ा जा सके।

बीकेयू से जुड़ी महिला किसान उषा देवी अपने 50 सहयोगियों के साथ महापंचायत में भाग लेने के लिए फैजाबाद से बाराबंकी तक आईं और लगभग 100 किलोमीटर पैदल चलीं। आलू उत्पादक महिला किसान उषा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मोदी सरकार के रुख पर गहरी नाराज़गी जताई। दुखी उषा बड़े दर्द के साथ अपनी व्यथा बताती हैं, “हम आलू को डंप करने पर मजबूर हो जाते हैं क्योंकि हमारी फसलों के लिए जरूरी एमएसपी नहीं मिल रही है। हमारे आलू 100 रुपये प्रति टन बेचे जाते हैं और हमें कोल्ड स्टोरेज को 250 रुपये प्रति टन का भुगतान करना पड़ता है। किसानों को आलू को बचाने के लिए जेब से पैसा भरने पर मजबूर किया जाता है।" 

उषा कहती हैं कि प्रति किलोग्राम आलू उगाने की लागत 10-12 रुपये होती है, किसान उन्हें केवल 3-4 रुपये प्रति किलो बेचते हैं। यहां तक कि सबसे अच्छी क्वालिटी के 50 किलो आलू की बोरी 170 रुपये में बिकती है। “अब एमएसपी कहां गायब है? मैं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में अपना आलू देना चाहूंगी, लेकिन लागत से नीचे नहीं बेचूंगी।

सीतापुर का एक युवा किसान सुरिंदर सिंह उत्साहित तो था, लेकिन साथ ही घबराया भी हुआ था। उत्साहित इसलिए, क्योंकि किसानों की महापंचायत पूर्वी यूपी में लगभग तीन महीने बाद आयोजित की जा रही थी। लेकिन घबराहट इस बात से है कि पुलिस किसानों को घर पर ही नज़रबंद कर रही है, लोगों को अवैध रूप से हिरासत में ले रही है, गिरफ्तार कर रही है और उन्हें राज्य की सीमाओं पर विरोध में शामिल होने से रोकने के लिए कानूनी धमकियां दे रही हैं।

पंजाब में विरोध शुरू होने के बाद से ही हम सब भी कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन योगी सरकार ने हमें नजरबंद कर दिया था और धमकी दी थी कि यदि सीतापुर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। यही कारण है कि किसान सीमाओं पर होने वाले विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन जब से बाराबंकी ने महापंचायत कर बड़ा संकेत दिया है तो लगता है अब विरोध पूर्वांचल के हर नुक्कड़ और घर में पहुंच जाएगा।”

बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार "गलत धारणा" पाले बैठी है कि "लड़ाई" यानि आंदोलन केवल पंजाब और हरियाणा के किसान लड़ रहे हैं और उन्होने इस बात पर जोर दिया कि देश भर के किसान "दमनकारी" कृषि-क़ानूनों को खारिज करवाना चाहते हैं।

टिकैत ने न्यूजक्लिक को बताया "सरकार ने पहले दावा किया कि केवल पंजाब और हरियाणा के किसान ही विरोध कर रहे थे,  बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी इसमें शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि आंदोलन में केवल जाट हैं। पूर्वांचल की बड़े पैमाने की सभाओं को देखने के बाद अब सरकार क्या कहेगी?" सरकार गलत धारणा में है कि आंदोलन में केवल पंजाब और हरियाणा के किसान हैं और केवल जाट हैं। देश भर के किसान चाहे फिर वे  आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश या फिर पूर्वोत्तर के राज्य या और कोई अन्य राज्य हो सबकी भावना एक ही है।"

फसल पर एमएसपी की गारंटी 

बीकेयू उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष लम्बरदार ने कहा कि एमएसपी आधारित खरीद न होने के कारण उत्तर प्रदेश में किसान अपनी उपज को बहुत कम कीमतों पर बेचने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा, "मक्का की एमएसपी 1,800 रुपये प्रति क्विंटल थी और धान की एमएसपी लगभग 1,868 रुपये थी, लेकिन निजी व्यापारी यूपी में इन फसलों को 800-900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रहे हैं।"

मोदी सरकार पर अडानी और अंबानी जैसे कॉरपोरेट दिग्गजों की खिदमत में काम करने का आरोप लगाते हुए टिकैत ने कहा, “हम अपने बच्चों को इन कॉरपोरेट परिवारों का गुलाम नहीं बनने देंगे। हम अपने जीवन का बलिदान कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। यह सारी महापंचायतें बड़े कॉर्पोरेट घरानों के खिलाफ थीं।”

इसी तरह की महापंचायत गुरुवार को बस्ती जिले के मुंडेरवा में भी आयोजित की गई थी। बीकेयू ने अपने बयान में कहा कि किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए अगले महीने गोरखपुर और वाराणसी में भी ऐसी सभाओं का आयोजन किया जाएगा। 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

First Farmers’ Mahapanchayat in Eastern UP Sees Huge Response

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest