दिल्ली पुलिस की पांच इकाइयों ने हिंसक अपराध के लिए 2021 से अब तक 400 से अधिक किशोर पकड़े
दिल्ली में पिछले तीन वर्षों में तीन जिलों और मेट्रो तथा रेलवे पुलिस इकाइयों ने 400 से अधिक किशोरों को पकड़ा, जिनमें से 121 हत्या के आरोपी थे।
ये आंकड़े 2021, 2022 और 2023 सितंबर तक के हैं। मेट्रो और रेलवे यूनिट पुलिस इकाइयों और दक्षिण, मध्य और शाहदरा जिलों ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, पांच पुलिस इकाइयों ने कुल 417 किशोरों को पकड़ा, जिसमें से 121 किशोर हत्या, 184 हत्या के प्रयास और 112 बलात्कार के मामले में आरोपी थे।
बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में ‘रोड रेज’ की एक घटना में एक नाबालिग सहित तीन लोगों ने कथित तौर पर 34 वर्षीय कैब ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात में शामिल नाबालिग को पकड़ लिया गया है।
इससे पहले नवंबर में पूर्वी दिल्ली की वेलकम कॉलोनी में 16 वर्षीय लड़के ने नशे की हालत में एक अन्य किशोर पर चाकू से 55 से अधिक वार किये थे।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2022 में 2,436 आपराधिक मामलों में किशोर लिप्त पाए गए थे। इनमें से 92 मामले हत्या के, 154 हत्या के प्रयास के थे और 86 किशोर बलात्कार के मामलों में कथित तौर पर लिप्त थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।