आईसीसी ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित किया
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सरकारी हस्तक्षेप के कारण शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को निलंबित कर दिया।
श्रीलंका सरकार ने विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त कर दिया था। टीम विश्व कप के नौ में से सात मैच गंवा बैठी थी।
International Cricket Council (ICC) Board has suspended Sri Lanka Cricket’s membership of the ICC with immediate effect.
The ICC Board met today and determined that Sri Lanka Cricket is in serious breach of its obligations as a Member, in particular, the requirement to manage… pic.twitter.com/mIk0EuwQw8— ANI (@ANI) November 10, 2023
अपीलीय अदालत ने श्रीलंका क्रिकेट को बहाल कर दिया था लेकिन गुरूवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव में श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की गयी थी। इससे देश के क्रिकेट की संचालन संस्था में संकट और गहरा गया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड ने आईसीसी में श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी। ’’
बयान में कहा गया, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और तय किया कि श्रीलंका क्रिकेट बतौर सदस्य अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेषकर अपने क्रिकेट मामलों को स्वायत्त रूप से संभालने की जरूरत में और यह सुनिश्चित करने में कि श्रीलंका में क्रिकेट के संचालन, नियामक और प्रबंधन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो। ’’
इसमें साथ ही कहा गया, ‘‘आईसीसी बोर्ड द्वारा निलंबन की शर्तों पर आने वाले समय पर फैसला किया जायेगा। ’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।