Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलकाता : अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 'इंसाफ' रैली करेगी माकपा

वामपंथी पार्टी की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) और छात्र ‘संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) संयुक्त रूप से रैली का आयोजन करेंगे, जिससे आंशिक रूप से यातायात के बाधित होने की संभावना है।
Anis khan
Image courtesy : The Indian Express

कोलकाता: इस साल फरवरी में रहस्यमय परिस्थितियों मृत पाए गए छात्र नेता अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा और छात्र इकाई मंगलवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड में एक 'इंसाफ' रैली निकालेगी। 
     
वामपंथी पार्टी की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) और छात्र ‘संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) संयुक्त रूप से रैली का आयोजन करेंगे।

डीवाईएफआई के एक नेता ने कहा कि इंसाफ रैली में छात्र, युवाओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे जो अनीस खान के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
     
बता दें कि खान के पिता सलेम ने पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों पर उनके बेटे के साथ हावड़ा जिले के अमता में उनके घर की तीसरी मंजिल पर मारपीट करने और फिर उसे नीचे फेंकने का आरोप लगाया है।
     
वहीं, पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए दावा किया कि वह गलती से नीचे गिर गया था।
     
अनीस खान का 19 फरवरी को निधन हो गया था। उक्त घटना के बाद से वाम दलों ने राज्य में कईं आंदोलन किए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest