नूपुर शर्मा, उदयपुर, पटरी से उतरता देश और अमर्त्य सेन की चिंता
बीते कुछ वर्षों से देश जिस तरह नफ़रत और विभेद की ख़तरनाक राजनीति की चुनौती का सामना कर रहा है, वह अभूतपूर्व है. रोजाना कुछ न कुछ ऐसा घटित होता रहता है. हाल के नूपुर शर्मा प्रकरण के चलते वैश्विक स्तर पर भारत की छवि प्रभावित हुई. उदयपुर के भयानक हत्याकांड से तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है पर हमारे सत्ताधारी अपने राज-विस्तार में मगन नजर आते हैं. शीर्ष न्यायालय की टिप्पणियों पर भी कोप जाहिर किया जा रहा है. ऐसे ही तमाम घटनाक्रम को देखकर नोबेल विजेता अमर्त्य सेन राष्ट्र के 'पतन' के संकट पर चिन्ता जता रहे हैं.
साथ में अग्निपथ विवाद पर कुछ और. हैदराबाद में भाजपा की बैठक और मुंबई में राजनीतिक तनाव. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में ऐसे ही मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।