हरियाणा के नूंह में दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंके गए
गुरुग्राम: मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में बुधवार रात दो मस्जिदों पर मोलोटोव कॉकटेल यानी पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Molotov cocktails thrown at two mosques in Haryana's Nuh on Wednesday night: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2023
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।
जिन मस्जिदों पर ये हमले हुए, उनमें से एक विजय चौक के निकट और दूसरी पुलिस थाने के पास स्थित है। दोनों मस्जिदों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
हरियाणा (#Haryana) के नूंह (#Nuh) जिले में टौरौ इलाके में दो धार्मिक स्थलों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हमला किया जिसके बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमलावरों ने उन पर मोलोटोव कॉकटेल फेंका था।#HaryanaViolence #NuhViolence pic.twitter.com/B2PEXNE1Zb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 3, 2023
पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों को मस्जिदों की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
VIDEO | Police and other security forces remain deployed in several parts of Haryana's Gurugram after recent violence in the district. pic.twitter.com/JCY7p6xDHp
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2023
उसने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में चूड़ियों की एक दुकान को भी आग लगा दी।
भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद की यात्रा को रोकने की कोशिश करने के बाद सोमवार को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर नूंह और पलवल में निषेधाज्ञा लागू है।
नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा मंगलवार को पड़ोसी गुरुग्राम में भी फैल गई और वहां भीड़ ने एक मौलवी की हत्या कर दी, एक भोजनालय में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की।
हरियाणा सरकार के अनुसार, हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।