Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जामिया विश्विद्यालय में पुलिस बर्बरता के ख़िलाफ विरोध-प्रदर्शन

अर्ध सैनिक बलों सहित सैंकड़ों पुलिसकर्मी विश्विद्यालय परिसर में घुस गए और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन पर गोलियां चलाने का भी आरोप है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय में 15 दिसंबर की शाम को पुलिस द्वारा बर्बर कार्रावई की गई जो विश्विद्यालय परिसर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अर्ध सैनिक बलों सहित सैंकड़ों पुलिसकर्मी विश्विद्यालयपरिसर में घुस गए और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस पर कथित तौर पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने गोलियां भी चलाई है और लाइब्रेरी में तोड़ फोड़ की है। साथ ही पुलिसकर्मियों पर छात्रों को मारने का भी आरोप है। इस घटना के बाद दिल्ली के लोगों की तरफ से इस बर्बरता के ख़िलाफ़ पुलिस मुख्यालय पर विरोध दर्ज करने के लिए आने का आह्वान किया गया।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest