Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान: चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी के साथ गठबंधन करेगा आरएलपी

बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा और कहा कि आरएलपी और आज़ाद समाज पार्टी का गठबंधन भाजपा और कांग्रेस के ख़िलाफ़ वोट हासिल करेगा।
rajasthan
फ़ोटो साभार : हिन्दुस्तान

जयपुर: नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार रात को चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन की घोषणा की।

यह घोषणा बेनीवाल के आवास पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की गई।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों दल एकजुट होकर एक परिवार की तरह चुनाव लड़ेंगे।

बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा और कहा कि आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ वोट हासिल करेगा।

उन्होंने कहा, "संयुक्त प्रयास से कई निर्वाचन क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।"

आरएलपी के पास फिलहाल तीन विधायक और एक सांसद है।

आजाद ने कहा कि आरएलपी के साथ सीट बंटवारे पर कोई टकराव नहीं है।

बेनीवाल ने कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी की जायेगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest