Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महामारी के बीच राम मंदिर समारोह के पीछे भाजपा का मक़सद क्या है?

इस समारोह के लिए चुनी गयी तारीख़ वही है, जो पिछले साल जम्मू और कश्मीर से उसके बतौर राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा के ख़त्म किये जाने के ऐलान की तारीख़ थी। यह तारीख़ सरकार की तरफ़ से उठाये गये उस क़दम के साथ दरअस्ल धार्मिक-सांस्कृतिक एजेंडे को जोड़ने की कोशिश है।
महामारी के बीच राम मंदिर समारोह के पीछे भाजपा का मक़सद क्या है?
मंदिर निर्माण के लिए रखे गये नक्काशीदार पत्थरों के सामने से गुज़रता एक पुलिसकर्मी। फ़ोटो: सुमित कुमार

मौजूदा सरकार का पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन (मिट्टी की पूजा) की रस्म के दृश्य को एक मुकम्मल तरीक़े से निष्पादित किये जाने का जुनून क्या दिखाता हैकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पॉज़िटिव पाये जाने और कम से कम दो कैबिनेट मंत्रियों के इस समारोह से ख़ुद को अलग किये जाने के फ़ैसले के बाद भी कोविड-19 महामारी के बीच इस समारोह की अनुमति देने और इसमें सहयोग करने के सरकार के इस फ़ैसले का क्या मतलब हैआने वाले दिनों में योजनाबद्ध तरीक़े से मंदिर निर्माण के बहुत सालों बाद मंदिर को लेकर संघ परिवार की धारणा को आगे बढ़ाने के नज़रिये से इस घटना का मूल्यांकन कैसे किया जायेगाक्या इसे एक ऐसे अध्याय के बंद होने के तौर पर देखा जायेगाजिसने बहुत ज़्यादा रक्तपात होते देखा हैया फिर यह एक ऐसे नये अध्याय की शुरुआत के तौर पर सामने आयेगाजिसकी कथा की दशा-दिशायें अब एकदम दुरुस्त हो चुकी हैं?

इन सवालों का जवाब देने से पहले भारतीय जनता पार्टी के उस दावे को समझना बहुत ज़रूरी है,जब  1991 में सत्ता के सामने एक गंभीर चुनौती के रूप में उभरने के बाद उसने बार-बार कहा था कि वह "इकलौते मुद्दे वाली पार्टी" नहीं है। वास्तव में इसका मतलब यह था कि हालांकि राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर वह कट्टर तो हैलेकिन पार्टी का दूसरे मामलों से भी सरोकार है। 'इस समयभूमि पूजन किये जाने का मतलब है कि सरकारी एजेंसियों और उनके बीच के तालमेल का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता हैऐसे में किसी तरह के बड़े जोखिम का भी कोई मतलब नहीं नहीं रह जाता है,ये इस बात को दर्शाता है कि भाजपा का जुनूनी लगाव इस एक केंद्रीय मुद्दे को लेकर उसी तरह बना हुआ है,जिस तरह पिछले 28 सालों से बना रहा है।

यह महज़ संयोग नहीं है कि इस समारोह की तारीख़ वही चुनी गयी है,जो अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की पहली वर्षगांठ की तारीख़ है। एक स्तर पर अयोध्या के समारोह के शोरगुल में घाटी से उठने वाली संभावित विरोध की आवाज़ गुम हो जायेगी। लेकिनइससे भी अहम बात यह है कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर को उसके राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा को ख़त्म किये जाने के सरकार के उस क़दम से इस धार्मिक-सांस्कृतिक एजेंडे के मुद्दे को जोड़ने की कोशिश है। यह इन दो मुद्दों को तो जोड़ता ही हैसाथ ही मुसलमानों में प्रचलित सामान्य तौर पर तीन तलाक़ के रूप में जाने जाने वाले फ़ौरन तलाक़ को आपराधिक बनाने वाले 'ऐतिहासिकफ़ैसले से भी जोड़ता हैजिसका अहम मक़सद मुसलमानों के बीच यह संदेश देना है कि वे भारतीय नागरिक तो हैं,मगर दूसरों के मुक़ाबले कमतर हैं। कश्मीर और अयोध्या अभियान पर फ़ैसले न सिर्फ़ धार्मिक अल्पसंख्यकोंबल्कि संघ परिवार की विश्वदृष्टि से असहमति रखने वाले हिंदुओं पर भी आधिपत्य का दावा करने के विचार से प्रेरित थे।

इस बदलती वास्तविकता की भावना को लम्बे समय से महसूस की जाती रही है। कई लोगों का यह दावा हो सकता है कि अपने इरादों के बावजूद भारतीय गणराज्य के संस्थापक प्रगतिशील समूह दो समुदायों को जोड़ने और वास्तव में धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था का निर्माण करने में असमर्थ रहे। पहले लोकसभा चुनावों के बाद से विधायिका में अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व का मुद्दा हमेशा 'समायोजितकिये जाने जैसा ही रहा है। विधानमंडलों में मुस्लिम राष्ट्रवादियों का चुनाव सुनिश्चित करने को लेकर 'औचित्यका सहारा लिया गया थायहां तक कि अग्रणी नेतामौलाना अबुल कलाम आज़ाद को कांग्रेस पार्टी ने उस रामपुर और गुड़गांव चुनाव क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा थाजहां बड़ी संख्या में मुसलमानों की मौजूदगी उनके चुने जाने का आधार बनी थी।

लेकिनभाजपा ने 1980 के दशक में राम जन्मभूमि आन्दोलन के ज़रिये एक हिन्दू चुनावी निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण कियाहालांकि 2014 के बाद से पार्टी लगातार सत्ता में हैऔर यहां तक का सफ़र तय करने में उसे क़रीब ढाई दशक लगे। यह भी अपने आप में एक अजीब बात है कि औपनिवेशिक भारत में मुस्लिम लीग को भी 1920 के दशक में मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र बनाने और फिर 1946 के चुनावों में पूरी तरह चुने जाने के बीच क़रीब इतना ही समय लगा था। भाजपा और उसके समर्थकों के सामने जब देश को हिंदू पाकिस्तान की तरह रखा जाता हैतो वे तिलमिला जाते हैंलेकिन आख़िरकार उन्होंने इस देश को इसी शक्ल में बदल दिया हैजिसे पाकिस्तानी शायराफ़हमीदा रियाज़ अपनी कविता में अपनी पीड़ा के साथ कुछ इस तरह बयां करती हैं: दोस्ततुम हम जैसे निकले...

एक मनोवैज्ञानिक स्तर पर, 'अन्यको एक बराबर वाले वजूद और ख़ुद के लिए ख़तरा मानते हुए 'अन्यपर वर्चस्व स्थापित करने की तड़पजातीय दरार के कारण अपने भीतर एकता को नहीं बना पाने वाली असमर्थता का सुबूत है। भाजपा ने इसी फ़र्क़ और इस अव्यक्त भावना का फ़ायदा उठाया है कि यदि विभाजन 'पूर्णहोतातो बेहतर होता और यह राष्ट्र भी अपने पश्चिमी पड़ोसी को प्रतिबिंबित करता हुआ हिंदू धर्म से निहित संविधान बनाता।

हालांकि यह संदिग्ध हैमगर अयोध्या में विवादित भूमि को क़ानूनी रूप से हासिल करकेसाधन और संवैधानिक प्रक्रियाओं द्वारा देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू और कश्मीर के मूल चरित्र और सम्बन्ध को बदलकरइस सरकार ने यह दिखा दिया है कि एक लचीली न्यायपालिका से थोड़ी सहायता के साथ संविधान के मोर्चे पर छेड़छाड़ करते हुए इसकी राजनीति और इस गणराज्य की कायापलट मुमकिन है। यह नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने और इसे लेकर न्यायपालिका की अब तक की प्रतिक्रिया के दौरान और साफ़ हो गया है। सिविल सोसाइटी के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाये गये और भारतीय राजधानी में सांप्रदायिक दंगों के उकसाने के मामले दर्ज किये गये हैं। यह सब संस्थानों को खोखला करके और 'देश-विरोधीका काल्पनिक नेटवर्क बनाकर मौजूदा क़ानून का इस्तेमाल करते हुए संस्थानों की शक्ति और अधिकार को कमज़ोर बनाना उसकी रणनीति का हिस्सा है।

राम मंदिर के भूमि पूजन को भी इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिएऔर इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के लागू होने के कुछ घंटों के भीतर और केन्द्र सरकार के बनाये गये नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राम लला की मूर्ति को स्थानांतरित करने में अहम भूमिका निभायी थी। अगर गहरी जांच-पड़ताल की जायतो पता चलेगा कि अयोध्या में जो समारोह चल रहा हैउसमें भी अन्य कई नियमोंख़ासकर विभिन्न संगठनों और आस्था वाले लोगों के लिए लागू अनेक नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।

आने वाले वर्षों में जब राम मंदिर के निर्माण के पूरे कालक्रम को लिखा जायेगातो मुमकिन है कि इस आयोजन के बाद जो कुछ भी बचेगावह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो स्टार होने का बस फ़ोटो-फ़्रेम होगा। यह भी एक अजीब बात है कि जिस दिन बर्लिन की दीवार तोड़ी गयी थीउसी दिन यानी 9 नवंबर, 1989 को अयोध्या में मंदिर का शिलान्यास किया गया थामुमकिन है कि मौजूदा शिलान्यास समारोह उस शिलान्यास वाली घटना के साथ मिलकर भ्रम पैदा करेजिस घटना ने राम मंदिर के मुद्दे को धार्मिक मांग से राजनितक मक़सद में बदल दिया था।

यह 'नियतिका एक मोड़ ही है कि जिस समय योगी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक अहम शख़्सियत के तौर पर सामने होंगे और शायद आने वाले समय में और भी ज़्यादा मज़बूत बनकर उभरेंगेउस समय अमित शाह वहां नहीं होंगे। हालांकिभविष्य के सहानुभूतिवादी इतिहासकारों को मंदिर आंदोलन के शिल्पकार आडवाणी के नाम को इस बनते हुए इतिहास से हटाया जाना अजीब लगता हैमगर मौजूदा नेतृत्व ऐसा ही चाहता है। मोदी की मौजूदगी उनकी इस कमज़ोरी का सुबूत है कि मोदी अयोध्या के नायकों की फ़ेहरिस्त में अपनी जगह को सुरक्षित रखने का वह मौक़ा गंवाना नहीं चाहतेजो अतीत में कई मौक़ों पर कठिन दिखाई देता थामगर जिसे उन्होंने मुमकिन कर दिखाया है।

नीलांजन मुखोपाध्याय दिल्ली स्थित एक लेखक और पत्रकार हैं। 1994 में प्रकाशित,’ द डिमोलिशन: इंडिया एट द क्रॉसरोडउनकी पहली पुस्तक थी। वह इस समय इसी मुद्दे पर एक नयी किताब लिख रहे हैं। उनका ट्विटर एकाउंट है- @NilanjanUdwin

 अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


What Is BJP’s Motive Behind Ram Temple Ceremony Amid Pandemic

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest