वैज्ञानिकों को अरुणाचल प्रदेश में मिली ‘म्यूजिक फ्रॉग’ की नयी प्रजाति
वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश में ‘म्यूजिक फ्रॉग’ की नयी प्रजाति का पता लगाया है।
वैज्ञानिकों ने 15 नवंबर को पत्रिका ‘जूटाक्सा’ में प्रकाशित लेख में दावा किया है कि नया मेंढक निदिराना जाति का है। उनके अनुसार, यह नयी प्रजाति रूपात्मक, आणविक और ध्वनिक साक्ष्यों के आधार पर हुए बदलावों के बारे में बताती है।
वैज्ञानिक बिटुपन बरुआ, वी दीपक और अभिजीत दास ने पिछले वर्ष अगस्त से सितंबर के बीच इस पूर्वोत्तर राज्य के चांगलांग और लोहित जिलों में क्षेत्रीय सर्वेक्षण किया था।
लेख में कहा गया है कि इस दौरान वैज्ञानिकों को छिछले पानी में वनस्पतियों में बीच एक नर मेंढक दिखाई दिया जिसका शरीर सामान्य मेंढक की तुलना में अधिक ‘मजबूत’ था और वह तेज आवाज निकाल रहा था।
लेख के अनुसार, अन्य प्रजातियों की आवाजें पास के दलदली इलाके से सुनाई दीं।
वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्होंने पांच ‘नोआ-दिहिंग म्यूजिक फ्रॉग’ पकड़े हैं जिनमें तीन नर और दो मादा हैं। इस प्रजाति को ‘निदिराना नोआदिहिंग’ भी कहा जाता है।
नई प्रजाति का नाम नोआ-दिहिंग नदी के नाम पर रखा गया है, जो उस स्थान के निकट है जहां यह प्रजाति पाई गई है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि मेंढक का शरीर ‘मजबूत’ है। इनमें नर की लंबाई लगभग 1.8 से 2.3 इंच के बीच वहीं मादा मेंढक की लंबाई लगभग 2.4 से 2.6 इंच के बीच होती है।
वैज्ञानिकों के अनुसार पहली बार इस बात की पुष्टि हुई है कि निदिराना जाति भारत में है, आमतौर पर यह प्रजाति जापान, ताइवान, चीन, वियतनाम, लाओस और थाइलैंड में पाई जाती है।
न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।