Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तमिलनाडु: समुदाय विशेष से जुड़े परिवार को सिनेमाघर में प्रवेश की अनुमति न देने पर विवाद

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद इस मुद्दे ने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया।
cinema
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार

तमिलनाडु के चेन्नई शहर में बृहस्पतिवार को अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखने वाले एक परिवार को वैध टिकट होने के बावजूद सिनेमाघर में कथित तौर पर प्रवेश की अनुमति न देने को लेकर विवाद हो गया।

हालांकि, सिनेमाघर के प्रबंधन ने सफाई दी कि उसने सेंसर बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए परिवार को सिनेमाघर में प्रवेश करने से रोका।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद इस मुद्दे ने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया। ट्विटर पर कई लोगों ने सिनेमाघर के कर्मियों के व्यवहार की निंदा करते हुए सवाल किया कि क्या परिवार के सदस्यों को थिएटर में प्रवेश करने से इसलिए रोका गया, क्योंकि वे नारिकुरवर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

बाद में रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स थिएटर के प्रबंधन ने उक्त परिवार के सभी सदस्यों को सिनेमाघर में प्रवेश करने और सिलांबरासन टीआर अभिनीत फिल्म ‘पाथु थला’ देखने की इजाजत दे दी।

प्रबंधन ने कहा, ‘‘एक परिवार के सदस्य ‘पाथु थला’ देखने के लिए अपने बच्चों के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे। उनके पास फिल्म का वैध टिकट था। लेकिन, जैसा कि हम जानते हैं कि सेंसर बोर्ड ने ‘पाथु थला’ को यू/ए सर्टिफिकेट दे रखा है, इसलिए कानून के तहत 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को नहीं देख सकते।’’

प्रबंधन ने कहा, ‘‘टिकट की जांच करने वाले हमारे कर्मियों ने परिवार को इस आधार पर सिनेमाघर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी की कि वह दो, छह, आठ और 10 साल के बच्चों के साथ आया था।’’

प्रबंधन ने कहा, ‘‘हालांकि, चूंकि फिल्म देखने के लिए आए अन्य दर्शकों ने हालात को पूरी तरह से समझे बगैर इसे अलग रूप दे दिया और वहां हंगामा किया, इसके चलते वहां कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या खड़ी होने से रोकने के लिए उक्त परिवार को सिनेमाघर में प्रवेश करने और फिल्म देखने की अनुमति दे दी गई।’’

थिएटर प्रबंधन ने बाद में एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उक्त परिवार के सदस्य सिनेमाघर में फिल्म का लुत्फ उठाते नजर आते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest