Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

तेलंगाना : विधानसभा चुनाव में 2290 उम्मीदवार मैदान में, 608 ने वापस लिया नामांकन

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में कुल 3.26 करोड़ से ज़्यादा मतदाता हैं, जिसमें पुरुष और महिलाएं मतदाता लगभग समान अनुपात में हैं।
telangana

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 608 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कार्यालय के मुताबिक, गजवेल से 44 और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से 39 उम्मीदवार मैदान में हैं। दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर भी इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।

कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि एल.बी. नगर विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 48 और बंसवाड़ा तथा नारायणपेट विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम सात-सात उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

कांग्रेस और अन्य बड़े दलों के कुछ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था लेकिन नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन यानि बुधवार को उन्होंने आधिकारिक उम्मीदवारों के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया।

इससे पहले निर्वाचन अधिकारियों ने नामंकन पत्रों की जांच के दौरान 2898 उम्मीदवारों के नामांकन को वैध पाया था और 606 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया था।

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में कुल 3.26 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें पुरुष और महिलाएं मतदाता लगभग समान अनुपात में हैं।

कार्यालय के मुताबिक, तेलंगाना के सेरिलिंगाम्पल्ली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 7.32 लाख से अधिक मतदाता हैं जबकि भद्राचलम में सबसे कम 1.49 लाख मतदाता हैं।

राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest