बिजली संशोधन बिल 2022 का क्यों हो रहा है विरोध ?
आगामी मानसून सत्र में सरकार की तरफ से बिजली संशोधन बिल 2022 पेश करने की खबर आ रही है। इस बिल पर ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह को पत्र भेजकर यह मांग की है कि हाल ही में जारी किए गए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 के मसौदे पर सभी स्टेकहोल्डर्स खासकर बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों से विस्तृत बात किए बिना इस बिल को जल्दबाजी में संसद के मानसून सत्र में पेश न किया जाये। इस बिल को लेकर क्या आपत्तियां हैं? इससे आम लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इन्हीं सारे सवालों पर इस वीडियो में ऑल इंडिया पॉवर पॉवर इंजीनयर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे से बातचीत की गयी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।