Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘श्रमिक विशेष’ ट्रेन से गिरकर मालदा में महिला की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मिजोरम की रहने वाली वनलल मंघाई जुवाली मुंबई से नगालैंड जा रही एक ट्रेन से अपने घर लौट रही थीं।
श्रमिक विशेष
Image courtesy: Youtube

समसी/ मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को 26 वर्षीय एक महिला की चलती हुई श्रमिक विशेष ट्रेन से गिरने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मिजोरम की रहने वाली वनलल मंघाई जुवाली मुंबई से नगालैंड जा रही एक ट्रेन से अपने घर लौट रही थीं।

मालदा टाउन के जीआरपी प्रभारी भास्कर प्रधान ने बताया कि जुवाली डिब्बे के दरवाजे के पास खड़ीं थीं और झपकी आने की वजह से वह चलती ट्रेन से गिर गईं।

उन्होंने बताया कि यह घटना मालदा टाउन स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद भगबानपुर रेल फाटक और श्रीपुर रेल फाटक के बीच हुई। महिला के सहयात्रियों ने तत्काल ट्रेन की जंजीर खींची। रेलवे पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और जुवाली को अस्पताल लेकर गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि जुवाली पिछले दो महीने से पुणे में फंसी हुई थीं और वह अब अपने घर लौट रही थीं। उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है।

प्रधान ने बताया कि एक अन्य घटना में पदातिक एक्सप्रेस से कोलकाता से जलपाईगुड़ी जा रही 62 वर्षीय एक महिला की ट्रेन में मौत हो गई। रीता शेरपा नाम की महिला दार्जिलिंग की रहनेवाली थीं और मालदा टाउन स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।

उनकी मौत के पीछे की वास्तविक वजह जानने की कोशिश जारी है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest