Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एथेंस डॉकवर्कर्स ने इज़राइल जाने वाली गोला-बारूद की खेप रोकी

पिरियस बंदरगाह पर काम करने वालों ने इजराइल भेजे जाने वाले गोला-बारूद की लोडिंग को रोक दिया तथा गज़ा में चल रहे नरसंहार में राजनीतिक अभिजात वर्ग की मिलीभगत की निंदा की है।
Athens Dockworkers

एथेंस के पिरियस बंदरगाह पर काम करने वाले मजदूरों/कामगारों ने 17 अक्टूबर की देर रात इजराइल जाने वाले गोला-बारूद के एक शिपमेंट को सफलतापूर्वक रोक दिया। डॉकवर्कर्स यूनियन (ENEDEP) ने इस कार्रवाई का आह्वान किया था जिसके तहत उक्त बंदरगाह के कर्मचारियों और कर्मियों ने हाइफा बंदरगाह जाने वाले गोलियों के एक कंटेनर को इजराइली कंपनी (ZIM) इंटीग्रेटेड शिपिंग सर्विसेज के स्वामित्व वाले जहाज मार्ला बुल पर लोड होने से रोक दिया।

डॉकवर्कर्स यूनियन (ENEDEP) के अलावा, इस विरोध कार्रवाई को कई मज़दूर संगठनों का समर्थन हासिल था, जिसमें पीरियस का लेबर सेंटर और धातुकर्मियों और जहाज निर्माण उद्योग की यूनियनें भी शामिल थी। मजदूरों ने घोषणा की थी कि वे कंटेनर को जाने की अनुमति देकर गज़ा में चल रहे इजराइल के नरसंहार के भागीदार नहीं बनेंगे, क्योंकि इसके शिपमेंट में मौजूद गोला-बारूद का इस्तेमाल और अधिक फिलिस्तीनियों को मारने के लिए किया जाएगा।

उक्त विरोध कार्रवाई के परिणामस्वरूप, मार्ला बुल को बिना शिपमेंट के बंदरगाह छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। स्थानीय फिलिस्तीन एकजुटता समूहों के अनुसार, कंटेनर बंदरगाह के पास ही पड़ा है, और मजदूरों की देख-रेख में है, और बंदरगाह अधिकारी इस पर आगे की जांच का इंतजार कर रहे हैं।

इस विरोध कार्रवाई के दौरान, मजदूरों ने “साम्राज्यवादी परियोजनाओं और उन नतीजों से खुद को अलग कर लिया, जो हमारे देश और पिरियस बंदरगाह को प्रतिशोध का लक्ष्य बनाते हैं।” उन्होंने कहा कि पिरियस को “युद्ध के अड्डे” के रूप में काम नहीं करना चाहिए।

ईएनईडीईपी ने जोर देकर कहा कि, "एक बंदरगाह में जहां हम अपने और खुद के बच्चों के लिए बेहतर जीवन और कामकाजी परिस्थितियों के लिए हर दिन संघर्ष करते हैं, वहां लोगों के हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं है।"

स्रोत: PAME ग्रीस

फ़िलिस्तीनी श्रमिकों की जनरल यूनियन के एक प्रतिनिधि मोहम्मद इकनाबी ने श्रमिकों की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीनी श्रमिकों को आपके संघर्षों से ताक़त और हिम्मत मिलती है। इसी तरह, ग्रीस की कम्युनिस्ट पार्टी (केकेई) ने इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रमिक वर्ग ने अपनी ताकत दिखाई है और इतिहास के सही पक्ष के साथ खड़े रहे हैं।

पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि मजदूरों का प्रतिरोध फ़िलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश देता है, तथा पूंजीपति वर्ग के उन ‘रणनीतिक सहयोगियों’ का विरोध करता है जो हत्यारे इजराइल राज्य और लोगों के अन्य यूरो-अटलांटिक हत्यारों का समर्थन करते हैं।

इस साल जून में, पिरियस पोर्ट के कर्मचारियों ने एमएससी अल्टेयर जहाज से माल उठाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें डर था कि इसका इस्तेमाल गज़ा पट्टी पर इजराइल के चल रहे हमलों में किया जाएगा। उनका दृढ़ संकल्प और प्रतिरोध, इजराइल के अपराधों में राजनीतिक अभिजात वर्ग की मिलीभगत के विपरीत, एकजुटता और शांति के लिए श्रमिक वर्ग की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

हालांकि मार्ला बुल के माल को सफलतापूर्वक रोक दिया गया, लेकिन इसके बाद क्या होगा, इस बारे में सवाल बने हुए हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस कार्रवाई में शामिल श्रमिकों को कानूनी उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, डॉकवर्कर यूनियन (ENEDEP) फ़िलिस्तीन और उसके लोगों की मुक्ति के लिए अपने समर्थन में पूरी तरह से संकल्पबद्ध हैं।

ाभार: पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest