Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेगूसराय से कन्हैया की हार

अगर हम गठबंधन के उम्मीद्वार और कन्हैया के वोटो को जोड़ दे तब भी बीजेपी के गिरिराज उनसे काफी आगे हैं।
Kanhaiya

बिहार की  सभी 40 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी जबरदस्त जीत हासिल करते नज़र आ रहे हैं। अब तक के रुझानों में बीजेपी+करीब 38  सीटें जीतती नजर आ रही हैंवहीं महागठबंधन के हिस्से में तीन सीटें गई हैं। इस लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की सबसे हॉट सीट बनी बेगूसराय पर अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैंउसमें कन्हैया कुमार की हार तय है। बीजेपी के गिरिराज सिंह, कन्हैया से करीब चार लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।  

राजद के तनवीर हसन तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। अभी तक की गिनती में गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार में 406673 वोटों से ज्यादा का अंतर था। 

बेगूसराय इस चुनाव के चर्चा का केंद्र 
बिहार की बेगूसराय सीट ने खूब चर्चा बटोरीबेगूसराय सीट के नतीजे पर सिर्फ बिहार की नहींबल्कि पूरे देश की नज़र थी। कारण कि इस सीट एस एक ओर बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह थेवहीं दूसरी जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार थे। वहीं राजद ने तनवीर हसन को मैदान में उतारा। पिछले लोकसभा चुनाव में बेगूसराय सीट से बीजेपी के भोला सिंह ने जीत हासिल की थी। पिछली बार दूसरे नंबर पर राजद के तनवीर हसन रहे थे।
दरअसलबेगूसराय की सीट पर सबसे दिलचस्प चुनावी लड़ाई मानी जा रही थी. कन्हैया कुमार के लिए सिविल सोसाएटी, एक्टिविस्ट और सेलेब्रिटी बड़ी संख्या में चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे थेलेकिन कोई अपील, कोई रणनीति काम नहीं आई।

बीजेपी प्रत्‍याशी के पक्ष में भी दिग्‍गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था। चुनाव शुरू होने से पहले लोकसभा सीट बदले जाने से गिरिराज सिंह बेहद नाराज थे। हालांकिउन्‍हें पार्टी आलाकमान का फैसला मानना पड़ा था। 
अगर हम इस बार का चुनाव परिणाम देखें तो अभी तक गिरिराज सिंह को 668563  वोट मिले हैं, जबकि सीपीआई  के कन्हैया  को 261890  और महागठबंधन के तनवीर हसन को 193058  मिले।  अगर हम गठबंधन के उम्मीद्वार और कन्हैया  के वोटो को जोड़ दे फिर भी बीजेपी के गिरिराज उनसे काफी आगे हैं।

अगली बार फिर आएंगे

कन्हैया के छात्र संगठन एआईएसएफ ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा है, कोई बात नहीं फिर अगली बार यही जोश,यही जुनून और इसी उत्साह के साथ चुनावी मैदान में आएंगे। ...कन्हैया कुमार ये आपकी हार नहीं है। आपके खिलाफ जो दुष्प्रचार किए गएआपको अफजल प्रेमी,पाकिस्तान प्रेमी टुकड़े-टुकड़े गैंग का सरगना बनाकर जिस तरह से विरोधियों ने जनता के बीच आपकी छवि बना दी ये उसकी हार है। आपकी अपनी छवि बरकरार है। उसे कोई मिटा नहीं सकता

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest