Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, 12 घायल

मृतकों में चार बच्चे भी शामिल, खिलोरा गांव के रहने वाले लोग अर्जुनी इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
accident
प्रतीकात्मक तस्वीर। 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में वैन सवार चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर भाटापारा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने बताया कि सिमगा क्षेत्र के खिलोरा गांव के रहने वाले लोग अर्जुनी इलाके में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे और जब वे खमरिया गांव के क़रीब थे तभी उनका पिकअप वाहन ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

झा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को राज्य की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में और 10 अन्य को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वह अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest