आंध्र प्रदेश में ट्रक-बस टक्कर में सात लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा के पास दो ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना शुक्रवार आधी रात के बाद हुई।
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार और शनिवार के बीच वाली रात करीब दो बजे हुआ। लोहे से लदे एक ट्रक ने मवेशियों को लेकर श्रीकालहस्ती जा रहे अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
STORY | Six killed in accident involving two trucks, bus in Andhra Pradesh
READ: https://t.co/r9oddInjN5 pic.twitter.com/d1UBmU4XyJ
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
कावली उप-संभगीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने कहा, ‘‘ लोहे से लदे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को भी टक्कर मार दी।’’
उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने नेल्लूर के सरकारी में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहित की धारा 304 (गैर इदातन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बीच, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने दुर्घटना पर शोक और गहरा दुख प्रकट किया।
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।