केन्या में सड़क दुर्घटना में कम से कम 51 लोगों की मौत, 32 घायल : पुलिस
नैरोबी: पश्चिमी केन्या में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाजार में कई वाहनों और व्यापारियों को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना पश्चिमी केन्या के रिफ्ट वैली प्रांत के लोंदियानी शहर के पास शुक्रवार शाम में हुई, जो राजधानी नैरोबी से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
रिफ्ट वैली के पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने बताया कि घटनास्थल से अधिकारियों ने अब तक 51 लोगों के शव बरामद किए हैं, लेकिन मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी ने शनिवार को कहा कि इस दुर्घटना में 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेड क्रॉस ने लोगों से रक्त दान करने की अपील की है।
रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि भारी बारिश के कारण राहत कार्य बाधित हुआ है और लोग अभी भी क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे हुए हैं।
केन्या के परिवहन मंत्री किपचुंबा मुर्कोमेन ने शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाजारों को राजमार्गों से दूर स्थानांतरित करेगी।
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने ट्वीट करके दुर्घटना को 'दुखद' बताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जतायी। उन्होंने मोटर चालकों से 'अधिक सतर्क' रहने का आग्रह किया।
The country mourns with the families who have lost loved ones in a horrific road accident in Londiani, Kericho County. It is distressing that some of the fatalities are young people with a promising future and business people who were on their daily chores.
We pray for the…— William Samoei Ruto, PhD (@WilliamsRuto) June 30, 2023
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक मुख्य राजमार्ग से हट गया और कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद इसने पैदल यात्रियों और व्यापारियों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन के मलबे की तस्वीरें साझा कीं। पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि बचाव अभियान रात तक जारी रहेगा।
(समाचार एजेंसी भाषा/एपी के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।