दैनिक जागरण ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की झूठी ख़बर प्रकाशित की
दैनिक जागरण अखबार ने 22 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय संस्करण के पहले पेज पर एक ख़बर प्रकाशित की. इसमें दावा किया गया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय सेना के 12 से 15 कमांडो ने रजौरी-पुंछ में एलओसी से ढाई किलोमीटर अंदर गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली क्षेत्र में जाकर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया, इस ऑपरेशन में 7 से 8 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया, और सकुशल वापस लौट आए.
नवदुनिया ने भी 22 अगस्त को भोपाल एडिशन के पहले पन्ने पर ये ख़बर छापी. नवदुनिया जागरण का ही हिस्सा है.
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने इस ख़बर को फ़र्ज़ी बताया
सरकारी फ़ैक्ट-चेकिंग एजेंसी पीआईबी फ़ैक्ट चेक ने दैनिक जागरण के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को सिरे से नकारते हुए इसे फ़र्ज़ी करार दिया.
.@JagranNews द्वारा दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की#PIBFactCheck
✔️यह दावा गलत है।
✔️21 अगस्त को जनरल एरिया हमीरपुर में घुसपैठ की कोशिश को सेना द्वारा नाकाम किया गया था जिसका विवरण @prodefencejammu ने मीडिया के साथ साझा किया था। pic.twitter.com/CDG4I6TzpQ— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 22, 2023
सेना ने किया इनकार
जम्मू में तैनात डिफेंस स्पोक्स्पर्सन लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि वह दैनिक जागरण अखबार को नोटिस जारी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने न तो दिल्ली में किसी से इसकी पुष्टि की और न ही जम्मू में उनके कार्यालय से संपर्क किया. उन्होंने आगे कहा कि सेना ने 21 अगस्त को बयान जारी किया था कि बालाकोट में दो आतंकवादी मारे गए जो एलओसी पर एकमात्र सैन्य अभियान था. बाकी सभी अखबारों ने इस खबर को छापा है, लेकिन जागरण ने इसे बिल्कुल नया रूप दे दिया है. सुनील बर्थवाल ने कहा कि वो इस रिपोर्ट को लिखने वाले पत्रकार गगन कोहली को सुबह से फोन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया है.
रक्षा मंत्रालय ने खबर का किया खंडन
जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक की खबर का खंडन करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किसी प्रकार की सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर खराब मौसम और कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी को मार गिराया गया.
सुनील बर्थवाल ने बताया कि पुलिस और एजेंसियों को खुफिया सूत्रों से पता चला कि सीमा रेखा के उस पार आतंकी मौजूद हैं जो भारत की सीमा में घुसने की फिराक में हैं. इसके बाद से ही निगरानी बढ़ा दी गई थी, जैसे ही आतंकियों ने सीमा पार करने की कोशिश की, भारतीय सेना ने मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया. सेना को मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, 30 कारतूस और पाकिस्तान में बनी हुई दवाइयां बरामद हुई.
दैनिक जागरण ने अपडेट किया आर्टिकल
दैनिक जागरण ने 22 अगस्त को 12:40 AM (IST) को अपनी वेबसाइट पर भी खबर चलाया था जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया गया था. इस ऑनलाइन आर्टिकल का हेडलाइन था, “भारत ने पाकिस्तान पर फिर की Surgical Strike, 12 से 15 कमांडो ने दिया मिशन को अंजाम; सात से आठ आतंकी ढेर”.
बाद में दैनिक जागरण ने 22 अगस्त को 12:14 PM (IST) पर इस आर्टिकल को अपडेट किया और कई जगह बदलाव करते हुए हेडलाइन से “सर्जिकल स्ट्राइक” शब्द को हटा दिया.
इसके बाद दैनिक जागरण ने 22 अगस्त को 08:38 PM (IST) पर इस आर्टिकल को अपडेट किया और पूरी स्टोरी को डिलीट कर वहां एक डिक्लेमर जोड़ दिया. इस डिसक्लेमर लिखा है, “एक बयान जारी कर डिफेंस पीआरओ ने बताया कि दैनिक जागरण में प्रकाशित भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के समाचार को खारिज करती है. इसे आधकिारिक स्रोतों से पुष्ट नहीं किया गया है.”
कुल मिलाकर, दैनिक जागरण ने झूठा दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान की सेमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंज़ाम् दिया. जबकि सेना ने इस दावे को सिरे से खंडन किया.
ज्ञात हो कि जागरण की फ़ैक्ट-चेकिंग विंग भी है जिसका नाम है विश्वास न्यूज़. ये इंटरनेशनल फ़ैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) का सिंगनेट्री है और फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के पैरेंट कंपनी मेटा का फ़ैक्ट-चेकिंग पार्टनर भी है. विश्वास न्यूज़ ने अबतक दैनिक जागरण के इस रिपोर्ट का फ़ैक्ट-चेक नहीं किया है.
साभार : ऑल्ट न्यूज़
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।