दिल्ली : NEET के बाद NET के पेपर में ‘गड़बड़ी’ से परेशान छात्रों ने घेरा शिक्षा मंत्रालय!
गुरूवार, 20 जून को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सामने भारी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने UGC-NET परीक्षा में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री का इस्तीफ़ा मांगा। प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने 'बर्बरतापूर्वक' गिरफ़्तार किया।
हालांकि इसके बाद भी कुछ छात्र सड़क पर डटे रहे, इसमें बड़ी संख्या महिला छात्रों की थी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सहयोग से वार्षिक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) 18 जून, 2024 को करवाया गया था। हालांकि, परीक्षा के 24 घंटे के भीतर ही शिक्षा मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर परीक्षा रद्द करने की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि परीक्षा में गड़बड़ी होने का शक है। इसके बाद से छात्रों में भारी आक्रोश है। ज्ञात हो कि हाल ही में आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में भी एनटीए की ओर से गड़बड़ियां उजागर हुई थी। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्रांउड रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।