दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, उड़ानों में देरी
दिल्ली में मंगलवार को सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही और तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस रह गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से लगभग एक डिग्री सेल्सियस कम है।
शहर में सफदरजंग, आनंद विहार और इंडिया गेट जैसे कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही।
VIDEO | Fog envelopes parts of Delhi-NCR. Visuals from Akshardham. pic.twitter.com/PQhJuXf9ao
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2023
दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में तड़के साढ़े पांच बजे बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। पालम में यह 100 मीटर थी।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई। इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की चादर छाए रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे को परिचालन में भारी व्यवधान का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। इससे विभिन्न उड़ानों के कार्यक्रम में काफी देरी हुई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के… pic.twitter.com/hzJ4UjwXG3
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 26, 2023
कोहरे के कारण 14 ट्रेन के आगमन में भी देरी हुई।
मौसम संबंधी पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
शहर में सोमवार को भी कोहरे की घनी चादर छाई रही थी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इस बीच, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 374 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।
करीब 30 उड़ानों में विलंब, दो का मार्ग परिवर्तित
दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और करीब 30 उड़ानों में देरी हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन की एक-एक उड़ान को जयपुर भेजा गया।
दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 30 उड़ानों में देरी हुई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लगभग सुबह साढ़े सात बजे कोहरे की चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान जारी रहने के दौरान, सीएटी-3 के अनुरूप नहीं होने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
सीएटी-3 दृश्यता काफी कम होने पर उड़ानों के संचालन से संबंधित है।
डीआईएएल ने कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।’’
न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।