Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप तीसरे मामले में अभ्यारोपित

ट्रंप के खिलाफ ये आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
Trump
Photo : PTI

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के चुनाव में अपनी हार संबंधी परिणाम को पलटने के प्रयास करने के संबंध में वाशिंगटन में मंगलवार को तीसरे मामले में अभ्यारोपित किया गया।

ट्रंप के खिलाफ ये आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं, जब वह 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

चुनाव संबंधी मामले में ट्रंप के खिलाफ आरोप लगाने वाले विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने ही संघीय अदालत में पूर्व राष्ट्रपति पर अति गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से रखने का आरोप भी लगाया है।

इससे अलावा ट्रंप पैसा देकर चुप कराने के मामले में न्यूयॉर्क में आपराधिक आरोपों और कारोबारी गतिविधियों को लेकर दीवानी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

जॉर्जिया में, एक काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ट्रंप और उनके सहयोगियों पर राज्य में 2020 की चुनावी हार को पलटने के प्रयास करने के मामले में आरोपों को लेकर अगस्त में फैसला सुना सकते हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं, ताकि वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव नहीं लड़ सकें।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest