मध्य प्रदेश: लाखों युवाओं को भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतज़ार, 30 जनवरी को प्रदर्शन की चेतावनी
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी ESB चर्चा में है। बड़ी संख्या में प्रदेश के युवा इस बोर्ड द्वारा कराई गई तमाम परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया साइट X पर #ESB_RESULT_JARI_
बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड प्रदेश में ग्रुप C और ग्रुप D के पदों के लिए भर्ती आयोजित करवाता है। इसमें मुख्य भर्तियां पुलिस कांस्टेबल, हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन और वन रक्षक, जेल प्रहरी की होती हैं। इसके अलावा पटवारी भर्ती भी आयोग द्वारा कराई जाती है। इन सभी परीक्षा के उम्मीदवारों की मानें, तो प्रदेश के लगभग 15 लाख अभ्यर्थी ESB की अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल हुए थे और अब ये सभी इन परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
तारीखों के घेरे मे,
हमारा भविष्य अंधेरे मे..
अटकी हुई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कब खत्म होगा ??#ESB_REJULT_JARI_KARO@DrMohanYadav51 @Abhinav_Pan@vikasvermaindia @saurabhtop@Saurabh_LT @TheLallantop@abhinaymaths @digvijaya_28@UmangSingharhttps://t.co/5P64USLsyV— || MP Yuva Shakti || (@MPYuvaShakti) January 13, 2024
कई परीक्षार्थियों ने न्यूज़क्लिक को जानकारी दी कि हाईस्कूल टीचर भर्ती के लिए आयोग ने 8,720 पद तो वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 7,090 पदों पर आयोग ने बीते साल भर्तियां निकाली थीं, लेकिन अब परीक्षा हुए चार महीने से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन रिजल्ट का इंतज़ार खत्म नहीं हुआ। इन उम्मीदवारों का ये भी कहना है कि पटवारी परीक्षा जो कई सालों के बाद प्रदेश में आयोजित हुई थी, उसमें कुछ सेंटरों पर धांधली के बाद सरकार ने पूरी नियुक्ति पर ही रोक लगा दी। अब पिछले साल जुलाई में लगी रोक के बाद इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी भी इंतजार ही कर रहे हैं।
वन रक्षक और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठे कुछ युवाओं ने बताया कि उनका स्क्रीन स्कोर 80 से ऊपर था, यानी उनकी परीक्षा पास करने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन बोर्ड ने चार महीने से रिजल्ट ही घोषित नहीं किया जिसके चलते अब उन्हें उनका भविष्य और मेहनत सब अंधकार में ही नज़र आ रहा है। उम्मीदवारों का ये भी कहना है कि सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं के हित में काम करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही कुछ नतीजे घोषित हो सकते हैं, लेकिन नई सरकार इस मामले पर एकदम चुप है, ऐसे में उनके पास अब सड़क पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
परीक्षाओं के परिणाम नहीं, युवाओं का भविष्य रुका हुआ है।
अतः @PEB_Bhopal सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी करे, इसके साथ मध्यप्रदेश सरकार चयनित युवाओं को नियुक्ति दे।#ESB_RESULT_JARI_KARO#Unemployment pic.twitter.com/YgrqkGWTi9— Nitendra Singh Rathore (@NeetuBhaiyaINC) January 8, 2024
किन-किन परीक्षाओं के नतीजे लटके हैं?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लगभग आठ ऐसी भर्ती परीक्षाओं के नतीजे हैं, जो कई महीने बीतने के बाद भी अब तक जारी नहीं हुए हैं। अभ्यर्थी इन्ही को जारी करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन युवाओं की बातें नहीं सुनती है।
सुनिए सरकार..अजब बेरोजगारों की गजब दास्तां. बोले- परीक्षाओं के अटके रिजल्ट और नियुक्तियों से हमारी शादियां अटक गई हैं...!@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/eexfAGrZ8Z
— Rupesh Mishra (@rupeshmishramp) January 5, 2024
ग्रुप 1 (सब ग्रुप 1) व ग्रुप 2 (सब ग्रुप 1) कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट- 1,978 पद
इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 6 अप्रैल 2023 को निकाला गया था 17 अप्रैल से 1 मई तक आवेदन मंगाए गए थे। जबकि परीक्षा 21 और 22 जुलाई 2023 को हुई थी, लेकिन पांच महीने बाद भी परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है।
ग्रुप 4 जॉइंट रिक्रूटमेंट टेस्ट- 3,047 पद
इस भर्ती परीक्षा के लिए 13 दिसंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 6 मार्च से 20 मार्च के बीच परीक्षा के लिए आवेदन हुए और 15 से 18 जुलाई 2023 के बीच परीक्षा आयोजित कराई गई थी। लेकिन इसका रिजल्ट भी अभी तक नहीं आया है।
ग्रुप 5 कंबाइंड टेस्ट- 4,792 पद
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 फरवरी 2023 को जारी हुआ था। 15 मार्च से 29 मार्च के बीच आवेदन लिए गए थे और पेपर हुआ 25 जून से 3 जुलाई के बीच हुआ था। लेकिन 6 महीने से भी अधिक समय बीते जाने केे बाद भी अभ्यर्थी इसके नतीज़े का का इंतजार कर रहे हैं।
वन रक्षक व जेल प्रहरी कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट- 2,285 पद
इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 29 नवंबर 2022 को जारी हुआ था। 25 जनवरी से 8 फरवरी 2023 के बीच परीक्षा के आवेदन लिए गए थे। 25 मई से 20 जून के बीच परीक्षा आयोजित हुई लेकिन 6 महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी नतीज़े का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ है।
पुलिस कांस्टेबल – 7,090 पद
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 23 जून 2023 को जारी हुआ था। परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। लेकिन अब तक इसका रिजल्ट नहीं जारी किया गया है।
हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट- 8,720
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 28 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था। 18 मई से 1 जून के आवेदन मांगे गए थे, जबकि परीक्षा 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच हुई थी। लेकिन अभी तक इस परीक्षा के नतीज़े भी जारी नहीं किए गए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के स्कूलों से लेकर अन्य विभागों में सरकारी नौकरी के हज़ारों पद खाली हैं, लेकिन इन्हे भरने के लिए फिलहाल सरकार की ओर से कोई तत्पर्ता नज़र नहीं आ रही है। हालांकि सरकार सब के लिए और सब के हित में काम करने की प्रतिबद्धता जरूर बार-बार दोहराती नज़र आती है, लेकिन प्रदेश के युवाओं का अब इस दावे पर ज्यादा भरोसा नहीं है, और यही कारण है कि उनका संघर्ष जल्द ही सोशल मीडिया से सड़क की ओर बढ़ता दिखाई दे
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।